पुलिस पदाधिकारी रुपा तिर्की के मौत के मामले में भाजपा नेता ने किया सीबीआई जांच का मांग
गिरिडीहः
साहिबगंज थाना प्रभारी रुपा तिर्की के संदिग्ध आत्महत्या को भाजपा के प्रर्देश कार्यकारी सदस्य सह गिरिडीह के भाजपा नेता मनोज संघई ने हत्या बताते हुए जांच का मांग किया है। क्योंकि रुपा तिर्की साहिबगंज के जिस थाना की थाना प्रभारी है वहां के स्थानीय लोग भी इसे आत्महत्या नहीं बताकर संदिग्ध मौत बता रहे है। स्थानीय लोगों का यह भी मानना है कि महिला पुलिस पदाधिकारी के रुप में रुपा तिर्की एक बेहद मिलनसार और तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारी थी। ऐसे में रुपा तिर्की के संदिग्ध मौत पर हेंमत सरकार का खामोशी उचित नहीं। भाजपा नेता ने कहा कि हमेशा आदिवासी समुदाय के अधिकार की बात करने वाली हेंमत सरकार अब इस संवेदनशील मामले चुप क्यों है क्यों नहीं पूरे मामले की जांच हुई। रुपा तिर्की के संदिग्ध मौत का गुस्सा राज्य के युवाओं में भड़क रहा है। ऐसे में भाजपा पिछड़ी जाति मोर्चा हेंमत सरकार से मांग करती है कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराकर संदिग्ध मौत का खुलासा करें।