LatestNewsगिरिडीहझारखण्डपॉलिटिक्सराज्य

राज्य में एक साजिश के तहत भाजपा कानून व्यवस्था को कर रही है खराब: अविनाश पांडे

  • चिंतन शिविर में शामिल होने मधुबन पहुंचे राज्य प्रभारी

गिरिडीह। तीन दिवसीय चिंतन शिविर में शामिल होने गिरिडीह के मधुबन पहुंचे कांग्रेस के राज्य प्रभारी अविनाश पांडे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्य में गिरते विधि व्यस्था का जवाब गोलमटोल में दिया। इस दौरान राज्य प्रभारी ने कहा कि विधि व्यस्था को दूसरे रूप में खराब किया जा रहा है। क्योंकि राज्य के माहोल को अब सेक्युलर और सांप्रदायिक तनाव में बदला जा रहा है।

राज्य प्रभारी ने कहा कि विधि व्यस्था के मुद्दे पर भी कांग्रेस गंभीर है। लेकिन जरूरी ये है कि भाजपा द्वारा माहौल आज किस प्रकार का कर दिया गया है। तीन दिवसीय शिविर का एजेंडा का जिक्र करते हुए राज्य प्रभारी ने कहा कि राज्य में साल 2024 के चुनाव का लक्ष्य तय किया गया है और इस शिविर के बाद अब कांग्रेस इसी अनुसार कार्य भी करेगी। लिहाजा, पहले दिन ही शिविर में कई महत्पूर्ण मुद्दो पर चर्चा की गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons