इंफोसिस कंपनी में कार्यरत दिलीप ने 1500 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड मेडल
- जिला खेल अधिकारी ने किया सम्मानित
गिरिडीह। राइफल क्लब के बैनर तले लगातार दौड़ का अभ्यास करने वाले गिरिडीह के दिलीप कुमार ने 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल करने में सफलता पाया। दिलीप को उसके मेहनत के बलबूते मिली सफलता से राइफल क्लब जहां उत्साहित है, वहीं दूसरी तरफ गिरिडीह के स्पोर्ट्स अधिकारी अमित कुमार ने भी सोमवार को अपने कार्यालय में खेलो भारत यूथ गेम के अंडर 21 में 1500 मीटर दौड़ में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल जीतने वाले दिलीप कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर राइफल क्लब के सदस्य रवि कुमार भी मौजूद थे।
इस दौरान स्पोर्ट्स अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि दिलीप ने स्पोर्ट्स के प्रति गिरिडीह के युवाओं में एक आत्मविश्वास भरा है। क्योंकि ये बेहद कम मौका होता है जब स्पोर्ट्स में युवा कुछ हासिल कर पाते है और हिम्मत दिखा पाते है। बताते चले की गिरिडीह के दिलीप ने इसी खेल के जरिए देश की बड़ी कंपनी इंफोसिस में भी चयनित किए गए थे। इन्फोसिस कंपनी में दिलीप को 11 लाख के पैकेज में चयन किया गया। इसके बाद भी जिले के इस धावक दिलीप ने कुछ दिनों पहले खेलो भारत यूथ गेम के अंडर 21 में हिस्सा लेकर 1500 मीटर दौड़ में जीत दर्ज करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया।
इधर गोल्ड मेडलिस्ट दिलीप कुमार ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि अब उनका ओलंपिक में इसी दौड़ के जरिए गोल्ड मेडल हासिल करना एकमात्र लक्ष्य है।