LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

भाजपा ने किया केन्द्र सरकार के आम बजट पर संगोष्ठी का आयोजन, प्रबुद्ध लोग हुए शामिल

  • सीए विकास खेतान ने आम बजट की खुबियों से कराया आवगत
  • वक्ताओं ने कहा केन्द्र सरकार का यह एक साहसिक बजट

गिरिडीह। शहर के आईसीआर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में भाजपा जिला कमिटी के द्वारा भारत सरकार के द्वारा लाए गए आम बजट पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के प्रबुद्ध जनों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के संयोजक मुकेश जालान और सह संयोजक अधिवक्ता संघ के महासचिव सह भाजपा नेता चुन्नू कांत थे। वहीं मंच का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री संदीप डंगाइच कर रहे थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता शहर के जान माने सीए विकास खेतान ने आम बजट को एक साहसिक बजट बताते हुए कहा की चुनावी वर्ष में इस तरह का बजट लाना बहुत ही साहस का काम है। इस बजट के लिऐ देश के प्रधान मंत्री और वित्त मंत्री की जितनी भी प्रशंसा की जाये वह कम होगी। उन्होंने पूरे विस्तार से बजट को समझाते हुए लोगों के सवालों का जवाब देते हुए सही जानकारी उपलब्ध कराया। इस दौरान उन्होंने नये टैक्स स्लैब पर भी चर्चा करते हुए फायदों के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता मुकेश जालान व चुन्नूकांत ने कहा कि केन्द्र सरकार के आम बजट को लेकर लोगों को दिग्भ्रमित किया जा रहा था। जबकि वर्तमान परिस्थिति में केन्द्र की मोदी सरकार ने आम लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक साहसिक बजट प्रस्तुत किया है।

कार्यक्रम में रेडक्रॉस के सचिव राकेश मोदी, पवन चूड़ीवाला, इंजिनियर विनय सिंह, संजीत सिंह पप्पू, सदानंद राम, मोती लाल उपाध्याय, विवेश जालान, रोहित जालान, ज्योति शर्मा, नवनीत सिंह, चंदन सिन्हा, सीए संजय शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons