कार्यकर्ताओं के साथ तिसरी एफसीआई गोदाम पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार यादव
- चार पंचायत में जनवरी माह का राशन गबन करने की मिली थी शिकायत
- पूर्व विधायक ने की मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग
गिरिडीह। धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को तिसरी एफसीआई गोदाम पहुंचे और निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनवितरण प्रणाली का राशन प्रखंड के चार पंचायत में जनवरी माह का गबन करने का आरोप एमओ व सबंधित ठीकेदार पर लगाया गया है।
श्री यादव ने कहा कि प्रखंड के बरवाडीह, थानसिंगडीह, सिंघो व खिजुरी में अब तक जनवरी माह का राशन नही मिला है। इसका मतलब है कि जन वितरण प्रणाली में भारी लूट मचा है। शेष 11 पंचायत में राशन का वितरण के लिये भेजा गया है। फरवरी माह के नो दिन बीत चुके है अब तक चार पंचायत में जनवितरण प्रणाली का राशन नहीं पहुंचा है। कही गबन करने का संकेत दे रही है।

कहा कि इसके पहले भी इस तरह का कई बार लेट लतीफ का कार्य प्रणाली कर एफसीआई का अनाज सीघे बेच दी जाती है। इसकी उच्च स्तरीय जांच हो ताकि अनाज कालाबाजारी का खुलासा हो सके। गरीबो का अनाज के साथ कालाबाजारी करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाय। अन्यथा माले इस मामले को लेकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। कहा कि तिसरी ही नही गिरिडीह जिला के धनवार, गांवा, जमुआ जैसे तमाम प्रखंड में यह खेल खेला जा रहा है। जिसके लिये विधानसभा में भी आवाज उठाई जाएगी।
मौके पर मुन्ना राणा, बालेश्वर यादव, मंटू शर्मा, मदन यादव, प्रकाश यादव, छोटी यादव, लालो राय, राजकुमार तुरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।