भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त, उपमहापौर व नगर आयुक्त से की मुलाकात
- शहर में हो रहे दूषित पेयजलापूर्ति को लेकर की शिकायत
- संवेदक के खिलाफ की कार्रवाई की मांग, उपायुक्त ने दिया आश्वासन
गिरिडीह। भाजपा जिला व नगर कमिटी का एक शिष्टमंडल शहर में हो दूषित पेयजलापूर्ति को लेकर बुधवार को उपायुक्त एवं नगर निगम के उपमहापौर व नगर आयुक्त से मुलाकात कर शिकायत की। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के संवेदक पिछले 10-15 वर्षों से कुंडली मारकर बैठे एवं पैसे की बदौलत गिरिडीह शहर वासियों को दूषित जल की जगह मौत का जल देकर सप्लाई करने की शिकायत करते हुए संवेदक पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्लैक लिस्ट में नाम को डालने की मांग की।
बताया कि पिछले कई दिनों से पानी की गुणवत्ता पर गिरिडीह नगर निगम के उपमहापौर से भी चर्चा की गई थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी लेकिन आज तक न ही कोई कार्यवाही हुई। जबकि संवेदक खुलेआम सरकार के एग्रीमेंट की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं। मुलाकात के बाद गिरिडीह उपायुक्त ने उक्त संवेदक के खिलाफ निश्चित रूप से कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही शहर वासियों को दूषित जल से छुटकारा मिलेगा।
शिष्टमंडल में गिरिडीह जिला के महामंत्री संदीप डंगैयच, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन खान, छोटू जी, नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, नगरमंत्री ज्योति शर्मा शामिल थे।