LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

प्रखण्ड मुख्यालयों में आयोजित हुआ बिरसा किसान सम्मान समारोह

  • मेगा कैम्प में किसानों के बीच केसीसी ऋण का किया गया वितरण
  • शिविर में किसान हुए बढ़-चढ़कर शामिल, दिये आवेदन

कोडरमा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों बिरसा किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कोडरमा जिला में भी बिरसा किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसके तहत सभी प्रखण्ड मुख्यालयों में मेगा केसीसी ऋण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। आयोजित मेगा कैंप के माध्यम से उपायुक्त आदित्य रंजन, उपविकास आयुक्त लोकेश मिश्रा समेत वरिय पदाधिकारियों द्वारा केसीसी ऋण का वितरण किया। मेगा कैंप के माध्यम से 7381 किसानों के बीच 3240.26 लाख रुपये का केसीसी ऋण वितरित किया गया।

उपायुक्त ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केसीसी योजना के लाभ लें, किसान जो पैसे के अभाव में खेती नहीं कर पाते हैं, उन्हें योजना का लाभ देकर उन्नत खेती से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। केसीसी का उपयोग कर किसान खुशहाल हो सकते हैं। इस राशि का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों में ही करें। यह काफी कम ब्याज पर उपलब्ध है। आप सभी ज्यादा से ज्यादा आवेदन दें और केसीसी का लाभ उठायें। किसान एक वर्ष में दो-तीन फसल भी अपने खेतों में उगा सकते हैं और अपनी आय बढ़ा सकते हैं। किसान ग्रीन हाउस विधि से फूलों और सब्जी की खेती के साथ अन्य नकदी फसल भी अपनी आय बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि किसानों के लिए जल प्रबंधन बहुत आवश्यक है। बिना सिंचाई के फसल उगाना संभव नहीं है। अगर आप पानी बचाते हैं तो आपको सिंचाई करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। जो किसान जैसा जल प्रबंधन करेगा वह वैसा ही सफल होगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons