गिरिडीह सीसीएल डीएवी की शिक्षिका से बाईक सवार अपराधी मोबाइल छीन कर हुआ फरार
गिरिडीहः
गिरिडीह सीसीएल डीएवी की शिक्षिका स्वाती कुमारी के साथ शहर के शास्त्री नगर में अज्ञात बाईक सवार अपराधी मोबाइल छीनकर फरार हो गया। हैरानी की बात तो यह भी है कि घटना के वक्त शिक्षिका के साथ उसका भाई भी मौजूद था। इसके बाद भी अपराधी ने घटना को अंजाम दिया। घटना के दुसरे दिन शनिवार की सुबह शिक्षिका स्वाती ने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात बाईक सवार अपराधी के खिलाफ केस दर्ज कराई है। थाना को दिए आवेदन में शिक्षिका स्वाती ने कहा कि शुक्रवार की देर शाम करीब 10 बजे वह अपने सहयोगी शिक्षिका के घर राजेन्द्र नगर से वापस शास्त्री नगर स्थित किराये के मकान में लौट रही थी। इस दौरान उनका भाई भी साथ था। ज बवह अपने भाई के साथ शास्त्री नगर स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप पहुंची, तो एक बाईक सवार अपराधी ने अचानक उन दोनों का रास्ता रोक लिया। और शिक्षिका के हाथ में रखे मोबाइल को छीन लिया। बाईक सवार अपराधी उनके गले में पहने जेवर को भी छीनने का प्रयास किया। लेकिन जब शिक्षिका और उसके भाई ने हल्ला किया। तो अपराधी वहां से फरार होने में सफल रहा। बहरहाल, जिले में बढ़ते अपराध ने गिरिडीह पुलिस की नींद उड़ाकर रख दिया है। बढ़ते अपराध के बाद भी गिरिडीह पुलिस की सुस्ती और नाकामी है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही। क्योंकि शुक्रवार की देर शाम ही मुफ्फसिल थाना से महज ढाई किमी दूर तीन बाईक सवार अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर एक फाईनेंस कर्मी से डेढ़ लाख लूट कर फरार हो गया था। वहीं शुक्रवार की देर रात ही सीसीएल डीएवी की शिक्षिका से मोबाइल की छीनतई हुई।