LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल, रेफर

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के सिरसिया गाँव के पास मुख्य सड़क पर रविवार को बाइक व मैजिक के बीच हुई टक्कर में बाइक चालक जगदीश राय बुरी तरह जख्मी हो गया। आस-पास के लोगों की मदद से उसे एम्बुलेंस से तिसरी अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार जगदीश राय अंजनवा से मोटर साईकिल से तिसरी साप्ताहिक बाजार करके आ रहा था। इस बीच सामने से आ रही मैजिक चार पहिया सवारी गाड़ी से सिरसिया गाँव के पास टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मैजिक सवारी गाड़ी भागने में सफल रहा। मोटरसाईकिल में जगदीश राय सहित दो लोग सवार थे। इस दुर्घटना में जगदीश राय का दाहिना पैर फ्रेक्चर हो गया। घायल जगदीश राय का तिसरी स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons