तिसरी में बरनवाल धर्मशाला में हुआ महाराजा अहिबरन के प्रतिमा का अनावरण
राजनीति के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाये समाज के लोग: लखन लाल
गिरिडीह। तिसरी बरनवाल धर्मशाला में महाराजा अहिबरन की प्रतिमा का अनावरण करते हुए जिला व प्रखंड स्तरीय समाज के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज के जिला अध्यक्ष लखन लाल, इंद्रजीत लाल, शिवराम कुमार, निशांत सहित विभिन्न प्रखंड से गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लखन लाल ने कहा कि समाज के लोग राजनीति में भी अपनी पहचान बनाये। इसके लिये संगठित होना बहुत ही जरूरी है। छोटे छोटे मसले को समाज में ही बैठकर निराकरण निकाले। तभी हमारा समाज आगे बढ़ सकेगा।
समाज की एकता से ही समाज का विकास: राजेन्द्र लाल
राजेन्द्र लाल बरनवाल ने कहा कि समाज में एकता बना कर रहे। कोई भी व्यक्ति आर्थिक स्थिति के कारण यदि अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ है तो कार्यसमिति तक सूचना दे। शिक्षा के साथ संस्कार भी अपने बच्चों को दे।
महिला प्रकोष्ठ की पूनम देवी ने कहा कि महिला भी समाज को सींचने में भागीदारी निभाने में सहयोग करें। महिला आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है। कार्यक्रम में जिला के राजधनवार से दीपशंकर बरनवाल, देवरी से विकास बरनवाल, गांवा से प्रदीप बरनवाल, पीरटांड़ से संजीव बरनवाल, बिरनी से मुकुल प्रसाद बरनवाल, बगोदर से बिनोद बरनवाल, सरिया से संजय मोदी सहित कई प्रखंड से समाज के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम को किया संबोधित
कार्यक्रम का संचालन रिंकू बरनवाल व अध्यक्षता मुरली बरनवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तिसरी समाज के संरक्षक लक्ष्मण मोदी, जिला कार्य समिति के उपाध्यक्ष मोहन बरनवाल, दीपक बरनवाल, रामविलास बरनवाल, सुबोध बरनवाल, विष्णु बरनवाल, विजय बरनवाल, विजय लाल, बिनोद बरनवाल, वीरेंद्र बरनवाल सहित कई गण्यमान्य लोगों का सहयोग रहा।