LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

बन गया आवास, सस्ते हैं दर पर नहीं मिल रहे हैं लाभुक

कोडरमा। झुमरीतिलैया में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत आवास तो बन गये हैं, लेकिन पूरे लाभुक नहीं मिले हैं। बता दें कि इस योजना के तहत 2014 से पहले शहर में रहने वाले वैसे लोग, जिनके पास अपनी भूमि या मकान नहीं है, उनको सस्ते दर पर मकान उपलब्ध करवाया जा रहा है। लेकिन इन आवास के लिए लाभुक ही नहीं मिल पा रहे है। इस संबंध में कांग्रेस कामगार यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि इतना समय बीत जाने के बाद भी पीएमएवाई आवास के लिए लाभुक नहीं मिल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी मुख्य वजह आवास का निर्माण मुख्य बाजार से दूर होना है। दूसरी ओर सरकार की भी अपनी मजबूरी है। जहां जमीन उपलब्ध है, वहीं आवास उपलब्ध करवा सकती है। अगर यही हाल रहा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2022 तक सबको मकान देने का सपना अधूरा रह जाएगा। बताते चलें कि यहां 80 फ्लैट बन रहे हैं। दरअसल यहां समस्या दूरी को लेकर है। बताया जा रहा है कि मुख्य बाजार से आवास स्थल की दूरी लगभग 4 किलोमीटर है। इसका रास्ता काफी सुनसान है। इस वजह से पिछले 6 महीने से भी ज्यादा समय से बुक किए जा रहे आवास के लिए अब तक पूरे लाभुक नहीं मिल पाए हैं। इस योजना के तहत नगर परिषद क्षेत्र में कुल 80 फ्लैट बनाये जा रहे हैं। इसमें से पिछले 6 महीने में अब तक केवल 60 लाभुक ही आवेदन दिए हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons