LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बीडीओ ने विकास कार्यों की समिक्षा को लेकर की बैठक

  • दिये आवश्यक दिशा निर्देश

गिरिडीह। तिसरी मुख्यालय के सभागार में बीडीओ संतोष प्रजापति ने मुखिया के साथ बैठक कर विकास कार्याे को लेकर कई दिशा निर्देश दिये। बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख राजकुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, उपप्रमुख बैजू मरांडी मौजूद थे। बैठक में बीडीओ श्री प्रजापति ने उपस्थित मुखिया व मुखिया के प्रतिनिधि को संबोधित कर कहा कि सरकार द्वारा भेजे गए फंड को नए योजना के अलावे पुराने लंबित योजना पर भी खर्च करना है। कोई भी योजना बिना एमबी बुक किए पैसा की निकासी नही हो। धरातल में विकास योजना का काम देखकर ही जितना का एमबी बुक की गई है उतना ही राशि भुगतान की जाय। यदि एमबी बुक किए बगैर राशि का भुगतान व अधिक राशि का भुगतान होता है तो कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने जैविक खाद प्रखंड के सभी पंचायत व गांव में बढ़ावा को लेकर चर्चा की। मवेशी के गोबर व मूत्र को एक जगह एकत्रित कर जैविक खाद तैयार करना है। वैसे लोगो को योजना दिया जाएगा जिसके पास मवेशी रखते है। गव्य विकास योजना के तहत गाय सेड प्रखंड में 41 लाभुकों का सूची आई है। गाय शेड के साथ जैविक खाद की तैयार करने हेतु वर्मी कम्पोष्ट की योजना भी दी जाएगी। ताकि जैविक खाद तैयार हो सके।

बैठक में मुखिया पिंकेश सिंह, किशोरी साव, आशा देवी, हासिम उद्दीन अंसारी, उमर फारूक, राजकुमार तुरी सहित कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons