बीडीओ ने की अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक
- आवास योजना, पैंशन सहित विभिन्न योजनाओं को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
गिरिडीह। गावां प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास ने बैठक की। बैठक में सभी कर्मियो से मनरेगा के आधार सिडींग, पंचायतवार संचालित योजना, योजना पूर्णता सहित सभी बिन्दुओं पर समीक्षा की गई। साथ ही आवास योजना की भी समीक्षा की गई। जिसमें सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करायें। इस दौरान लंबित आवासों का पंचायतवार समीक्षा किया गया।
बैठक में पेंशन से संबंधित पंचायतवार समीक्षा की गई। जिसमें सभी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने पंचायत में सर्वे कर लें कि 60 वर्ष पूर्ण कर चुके है पेंशन के लिए योग्य है उनका आवेदन कार्यालय में जमा करें। साथ ही सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया कि पंचायत में चल रहे योजनाओं का सर्वेक्षण का कार्य जल्द से जल्द करें एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को मुहैया कराना है। साथ 15वें वित्त आयोग के योजनाओं का समीक्षा किया गया।
बैठक में बीपीओ भिखदेव पासवान, बिनोद राय, राकेश कुमार, नकुल राम, संदीप कुमार, सुनील मंडल, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, कविता कुमारी, प्रभु हाजरा, मुकेश कुमार, हरिश्चंद्र मरांडी समेत कई कर्मी उपस्थित थे।