वैक्सीनेसन में गति लाने को लेकर बीडीओ ने बैंक प्रबंधक के साथ की बैठक
बैंकों में स्थाई कैंप लगाकर 45 उम्र से अधिक लोगों को टीका दिलाने का लिया निर्णय
गिरिडीह। गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कोविड 19 रोकथाम के लिए वैक्सिनेशन में गति लाने को लेकर प्रखंड में संचालित सभी बैंक प्रबंधकों के साथ एक बैठक की। जिसमे प्रखंड के मालडा, पीहरा, व गावां में स्थित तीनों बैंकों में स्थाई कैंप लगाकर 45 उम्र से अधिक लोगों को टीका दिलाने का निर्णय लिया गया।
मौके पर उपस्थित बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि कोविड महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अब लोगों की बारी है कि वे अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा कराए जा रहे निःशुल्क टीकाकरण अभियान में उनका साथ दें और भ्रांतियों को दूर रख कर अपने आस-पास के लोगों को टीका लेने के लिए जागरूक करें।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रखंड के मंझने, बीरने व पसनौर पंचायत में स्पेशल टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। जिसके लिए आज लाउडस्पीकर के माध्यम से हर गली मुहल्ले में जानकारी दे दी गई है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से आग्रह किया है कि शुक्रवार को लगाए जा रहे इस टीकाकरण शिविर में जा कर 45 वर्ष उम्र से अधिक लोगों को टीका जरूर दिलवाएं।