LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

नशा खिलाकर ट्रेन में लूटने वाले आरोपियों को दबोचने गिरिडीह पहुंची महाराष्ट्र का जलगांव रेलवे पुलिस

गिरिडीहः
ट्रेन में नशा खिलाकर पैसे समेत एटीएम कार्ड लूटने वाले आरोपियों की तलाश में रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव जिले की रेलवे पुलिस गिरिडीह पहुंची। रेलवे पुलिस की टीम में शामिल एसआई आर. आर पाटिल समेत तीन समेत पदाधिकारी थे। इस दौरान टीम में शामिल अधिकारी गिरिडीह के साइबर थाना पहुंचे। जहां अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी साइबर थाना पुलिस को दिया। जलगांव रेलवे पुलिस के एसआई पाटिल के अनुसार जलगांव के एक व्यक्ति को नशा खिलाकर दो युवकों ने उसके पास से 40 हजार नगद और एटीएम कार्ड तक लूट लिया था। जलगांव रेलवे थाना में व्यक्ति ने केस दर्ज कराया था। इसके बाद रेलवे पुलिस ने जांच शुरु किया। तो दोनों आरोपियों की पहचान बेंगाबाद और धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र निवासी के रुप में किया गया। हालांकि रेलवे पुलिस ने दोनों के नाम बताने से इंकार कर दिया। दरअसल, मामला दो साल पहले का बताया जा रहा है। जलगांव के जिस व्यक्ति से दोनों आरोपियों ने नशा खिलाकर लूटा था। उन दोनों ने नगद रुपये के साथ उसके एटीएम कार्ड तक लूट लिए थे। और इसी एटीएम कार्ड से पेटीएम के माध्यम से दोनों आरोपी पिछले छह माह से पैसे निकासी करते आ रहे थे। लिहाजा, जलगांव के रेलवे पुलिस की मानें तो पिछले छह माह में लाखों रुपये दोनों आरोपियों ने उड़ाया है। वहीं दुसरी तरफ बैंक खाते से पैसे निकासी किए जाने की जानकारी जलगांव के व्यक्ति को बैंक प्रबंधन की और से दिया गया। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने दुसरी शिकायत जलगांव थाना पुलिस को किया। तो पुलिस सक्रिय हुई। और जांच शुरु की। इस दौरान की पहचान धनबाद और गिरिडीह के आरोपियों के रुप में किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons