बिरहोरों का आधार कार्ड बनाकर सरकारी योजनाओं से किया जा रहा है आच्छादित
- उपायुक्त की तत्परता से हुआ संभव
कोडरमा। जिले के आदिम जनजाति को समाज के मुख्यधारा से जोड़ते हुए उनको सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए उपायुक्त आदित्य रंजन ने तत्परता दिखाई है। वे अपने पदस्थापन के प्रारंभिक काल से उनके समस्याओं से अवगत होकर उनका निदान करते आ रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को उनके संज्ञान में आया कि नगर परिषद के वार्ड नम्बर दो, झरनाकुंड क्षेत्र के कुछ बिरहोरों का जानकारी के अभाव में आधार कार्ड नहीं बन पाया है जिसके कारण वे समुचित सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। संज्ञान में आने के उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए उपायुक्त ने उस क्षेत्र में आधार कार्ड बनाने हेतु शिविर लगवाया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि छूटे हुए लोगों का आधार कार्ड बन जाने के बाद उनको चिन्हित करते हुए सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से जोड़ा जाएगा।
Please follow and like us: