LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बरनवाल सेवा समिति ने मनाया अहिबरन जयंती सह परिवार मिलन समारोह

  • छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया मंत्रमुग्ध
  • उड़ान वही भरते हैं जो सपने देखते हैं: सुभाष बरनवाल

गिरिडीह। बरनवाल सेवा समिति के द्वारा रविवार को बरनवाल सेवा सदन में अहिबरन जयंती सह परिवार मिलन समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सहायक प्रबंधक आईओबी सुभाष वर्णवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण लाल, इंद्रजीत बरनवाल सभाअध्यक्ष, बरनवाल महिला प्रदेश अध्यक्षा पूनम बरनवाल, ललिता बरनवाल ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर महाराजा अहिबरन पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया। अतिथियों का स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र लाल बरनवाल और निशा बरनवाल ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने संगीत की धुन पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत करके आगंतुकों का मन मोह लिया। वहीं फैन्सी ड्रेस में छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न रूपों में अपने आप को प्रस्तुत किया।

मौके पर मुख्य अतिथि सहायक प्रबंधक आईओबी सुभाष वर्णवाल ने कहा कि उड़ान वही भरते हैं जो सपने देखते हैं। आज यह विशाल जनसमूह बरनवाल समाज की एकता का परिचायक है। हम सभी महाराजा अहिबरन की संतान है। हमारे युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं आवश्यकता है राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज करने की।
प्रदेश महिला अध्यक्षा पूनम बरनवाल ने नारी शक्ति का अभिनंदन करते हुए कहा कि नारी के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती है। प्रत्येक नारी अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं और राष्ट्र की उन्नति में सहायक बने।

सभा के अध्यक्षता कर रहे इंद्रजीत लाल ने बीते वर्ष समिति के उपलब्धियों को बताया और आनेवाले नववर्ष की शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप बरनवाल,संजय बरनवाल गुड्डू, विनय बरनवाल, राकेश रंजन, सुभाष बरनवाल, बिरेन्द्र बरनवाल, शम्भु लाल, संजीव कुमार बरनवाल सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons