गिरिडीह के बिरनी के बाराडीह गांव से सरिया के किसान लापता, परिजनों ने जताया अपहरण की आशंका
गिरिडीहः
गिरिडीह के बिरनी थाना इलाके के बाराडीह सब्जी खेत से बुधवार की शाम 50 वर्षीय किसान वीरेन्द्र पंडित के अपहरण की आशंका परिजनों ने जताया है। किसान वीरेन्द्र पंडित गायब है या उनका अपहरण हुआ है। यह फिलहाल स्पस्ट नहीं हुआ है। लेकिन लापता वीरेन्द्र पंडित के अपहरण की आशंका जताकर जब परिजनों ने सरिया थाना में आवेदन दिया, तो सरिया थाना पुलिस परिजनों को बिरनी का मामला बताकर आवेदन लेने से इंकार कर दिया। जबकि किसान सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह गांव का है। लेकिन उसके गायब होने की बात बिरनी थाना क्षेत्र के बाराडीह खेत से होने की बात कही जा रही है। लिहाजा, परिजन भी बिरनी थाना पहुंच कर वीरेन्द्र के अपहरण की आशंका जताकर आवेदन दिया है। आवेदन मिलने के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन वीरेन्द्र का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इधर गायब हुए वीरेन्द्र पंडित के बेटे धीरज की मानें तो उनके पिता वीरेन्द्र बिरनी के बाराडीह गांव के बराकर नदी के समीप किसी का खेती योग्य जमीन लीज पर लेकर करीब दो सालों से खेती करते आ रहे है। लिहाजा, उनके पिता हर रोज सरिया से बिरनी पहुंच कर खेती करते है। और शाम ढलते ही वापस घर लौट आते है। बुधवार को भी धीरज की मां ने बेटे को खाना देकर पिता को पहुंचाने को कहा। और जब धीरज खाना लेकर पहुंचा, तो पिता खेत में नहीं थे, इस दौरान बेटे ने पिता को खोजने का भी प्रयास किया। लेकिन नहीं मिलने के बाद उनके मोबाइल में फोन करने पर फोन बंद होने की जानकारी मिली। जबकि वीरेन्द्र पंडित का जैकेट और बाईक खेत में ही पड़ा मिला। फिलहाल एसडीपीओ नौशाद आलम मामले की गंभीरता को देखते हुए गायब वीरेन्द्र को तलाशने में जुटे हुए थे।