बालमित्र ग्राम मोटर साईकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- बच्चांे का स्कूलों में नामांकन, गरीब बच्चे को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने का करेगी पहल
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के ब्लॉक परिसर में वीडियो संतोष प्रजापति, सीओ असीम बाड़ा एवं शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जमाल उद्दीन द्वारा बालमित्र ग्राम मोटर साईकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित मोटरसाईकिल यात्रा तिसरी प्रखंड मुख्यालय से चंडोरी, पल्मररूवा, अड़सर, लोकाई, साखम, सेवाटांड़, गांव में जाकर बच्चांे का स्कूलों में नामांकन, गरीब बच्चे को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने आज बाल मित्र ग्राम मोटरसाईकिल का आयोजन किया गया।
सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के वरिष्ठ बाल अधिकार कार्यकर्ता गोविंद खनाल ने सभी बच्चों एवं कार्यकर्ता को बधाई देते हुए कहा बच्चों एवं भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो कि गौरव का विषय है। बच्चांे के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने, बच्चों की गुणवर्ता पूर्ण शिक्षा के अधिकार के लिए, हर बच्चे को स्वतंत्र एवं स्वास्थ, शिक्षित और सुरक्षित जीवन जीने का अधिकार हासिल हो सके।
यात्रा का नेतृत्व दर्जनों बाल पंचायत के बच्चों ने किया। यात्रा में आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के मुखिया, आंगनवाड़ी सेविकाओं, डीलर, सामाजिक कार्यकर्ता, दोनों जिला परिषद सदस्य, दर्जनों गांवों के शिक्षक आदि प्रमुख लोग शामिल हुए।
तिसरी वीडियो संतोष प्रजापति ने कहा कि पिछले दस सालों से कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की टीम पूरी ईमानदारी एवं लगन के साथ काम कर रही है। इन लोगों के प्रयास से बाल श्रम पर नियंत्रण भी लगा है।
शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जमालउद्दीन ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा एवं बाल श्रम मुक्त समाज बनाने की दिशा में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की पहल सराहनीय है। पूरे प्रखंड को बाल श्रम मुक्त समाज बनाने में हम सत्यार्थी फाउंडेशन का साथ देने का संकल्प दुहराते है। इस मौके पर प्रमुख नीलाम देवी, मुखिया प्रतिनिधि इंबरहिम मियां, गड़कुरा मुखिया प्रतिनिधि संतोष यादव, राजेंद्र साव, सहदेव यादव, कैलाश सत्यार्थी के कार्यकर्ता सुरेंद्र पंडित, संदीप नयन, उदय राय, ममता कुमारी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।