बदडीहा कोविद सेंटर का डीसी ने निरीक्षण कर लिया जायजा, सदर विधायक द्वारा दिए गए सिलेंडर की उपलब्धता पर दिखे चिंता मुक्त
निरीक्षण में संक्रमित के साथ एक अटेडेंट के साथ रहने की मिली जानकारी
इधर बगोदर अस्पताल को विधायक ने दिलाया पांच सिलेंडर
गिरिडीहः
गिरिडीह जिला मुख्यालय के बदडीहा कोविद सेंटर का निरीक्षण शुक्रवार को डीसी राहुल सिन्हा ने अधिकारियों के साथ किया। डीसी के साथ सदर बीडिओ सुदेश कुमार, एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार, सदर अस्पताल के चिकित्सक डा. आशीष मोहन सिन्हा और डा. एल. एन दास भी शामिल थे। कोविद सेंटर के निरीक्षण के दौरान डीसी को जो कमी दिखा। उसे दूर करने का निर्देश दिया। जेनरेटर के दो लिए मिस्त्रीयों की ड्यूटी अलग-अलग शिफ्ट में रखने का निर्देश मिला। जिसे लाईट कटने के तुंरत बाद कोविद सेंटर के जेनरेटर को चालू किया जा सके। तो आॅक्सीजन सपोर्टेड 50 अतिरिक्त बेड भी लगाने को कहा गया। जबकि 14 आॅक्सीजन सपोर्टेड बेड के लिए पूरे कोविद सेंटर में पाईप लाईन का कार्य पूरा होने की जानकारी डीसी को दिया गया। लेकिन निरीक्षण के दौरान जानकारी मिला कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के साथ उनके एक परिजन बतौर अटेडेंट हर रोज रह रहे है। हालांकि अटेडेंट के रहने की व्यवस्था अलग से होने की बात सामने आई। लेकिन डीसी राहुल सिन्हा ने कोविद सेंटर के प्रभारी पदाधिकारियों को सुझाव दिया कि हर वक्त अटेडेंट का यहां रहना जरुरी नहीं। ऐसे में अटेडेंट का बराबर रहना भी खतरे में पड़ सकता है। जरुरी पड़ने पर अटेडेंट को कोविद सेंटर में बुलाने की बात कही गई।
डीसी ने निरीक्षण कर कोविद सेंटर के हालात से अवगत हुए। कोविद सेंटर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा। वैसे निरीक्षण के दौरान डीसी ने भी देखा कि कोविद सेंटर में आॅक्सीजन का कोई कमी नहीं है। बल्कि, स्थानीय सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा पर्याप्त आॅक्सीजन सिलेंडर कोविद संेटर को उपलब्ध करा दिया गया है। सिलेंडर की उपलब्धता देख डीसी ने सेंटर में हर वक्त पीपीई कीट के साथ माॅस्क, सैनेटाईजर भी रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सावधनी बरते हुए डीसी भी पीपीई कीट पहन कर पूरे कोविद सेंटर की व्यवस्था से अवगत हुए। इस दौरान सदर अस्पताल के दोनों चिकित्सकांे ने डीसी को बताया कि संक्रमितों को दी जाने वाली दवाई का कोटा पूरा है। दवाई का कोई कमी नहीं है। डीसी को यह भी जानकारी दिया गया कि फिलहाल पूरे कोविद सेंटर में 38 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
इधर बगोदर विधायक विनोद सिंह के प्रयास से ही शुक्रवार को बगोदर सरकारी अस्पताल को पांच आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएं गए। विधायक ने सिलेंडर के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग मांगा था। विधायक द्वारा सहयोग मांगे जाने पर ही शुक्रवार को आक्सीजन सिलेंडर के साथ फ्लो मीटर भी उपलब्ध कराया गया। इस दौरान सिलेंडर और फ्लो आक्सीमीटर देखने विधायक विनोद सिंह खुद बगोदर अस्पताल पहुंचे थे। विधायक ने अस्पताल के स्वास्थ कर्मियों से पूरी जानकारी भी ली। और संसाधनों की जरुरत पड़ने पर संपर्क करने का सुझाव दिया।