मृतका के परिजनों से मिले बाबूलाल मरांडी, किया आर्थिक सहयोग
- 17 मई को माइका खदान के चाल धंसने से हुई थी टुनी देवी की मौत, पति की पहले ही बिमारी से हो चुकी थी मौत
गिरिडीह। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के गावां प्रखंड के बिरने पहुंचे। उन्होंने बीते 17 मई को अवैध माइका खदान के चाल धंसने से हुए दो महिलाओं की मौत पर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आर्थिक सहयोग भी किया। मौके पर विधायक श्री मरांडी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ है। वहीं खदान हादसे में घायल किशोरी को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स भेजने की बात कही।
विदित हो कि 17 मई को गावां में अवैध माइका खनन के दौरान चाल धंसने से गावां थाना क्षेत्र के बिरने निवासी स्व0 सुखदेव रविदास की पत्नी टुनी देवी सहित बिहार की एक महिला की मौत हो गई। मृतका टुनी देवी के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। हादसे में मां की गुजर जाने के बाद बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता का निधन कुछ साल पूर्व ही किसी बीमारी से हो गई थी।