आजसू ने जमुआ में निकाला प्रतिवाद मार्च
- चावल का कालाबाजारी करने वाले डीलर के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई की मांग
- थाना से चावल लदे वाहन को छोड़े जाने से नाराज है आजसू कार्यकर्ता
गिरिडीह। कालाबाजार में खपाने जा रहे सरकारी चावल को ग्रामीणों द्वारा जब्त कर जमुआ के एजीएम को सौपे जाने का मामला यहां तूल पकड़ रहा है। जबकि चावल को कथित तौर पर सेटिंग गेटिंग के आधार पर वाहन समेत थाने से ही छोड़ दिए जाने से आजसू पार्टी के नेता व कार्यकर्ता आक्रोशित है। मंगलवार को जमुआ में आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष शंकर यादव के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकाला और चावल छोड़े जाने के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
सोमवार को 52 बोरा सरकारी चावल लदे वाहन को पकड़कर किया था पुलिस के हवाले
गौरतलब है कि बीते सोमवार को प्रखंड के पोबी से 52 बोरा सरकारी चावल एक पिकअप वैन में भरकर कलाबाजार के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष शंकर यादव के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने चावल सहित वाहन को पोबी मोड़ के निकट पकड़ लिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने एमओ और एसडीएम को दिया। मौके पर पहुंचे एजीएम ने वाहन चालक से लिखित बयान देकर चावल वाहन सहित जमुआ पुलिस को सौंप दिया। वाहन चालक लिखित रूप से एजीएम को बताया कि चावल पोबी के अनिल कुमार सिन्हा का है। इधर उक्त वाहन को सोमवार की देर रात थाने से ही छोड़ दिए जाने का मामला सामने आया है।
कार्रवाई नहीं होने पर होगा आंदोलन
इस संदर्भ में आजसू जिला कार्यकारी अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि 25 नवंबर को अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ को एक लिखित आवेदन दिया जाएगा। आवेदन में 24 घंटे के अंदर उक्त पदाधिकारी से आरोपी डीलर के ऊपर सकारात्मक कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की जाएगी। कहा कि अगर उक्त डीलर के प्रति 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं की जाएगी तो पार्टी के बैनर तले प्रखंड परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।