LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

बालश्रम, बाल विवाह एवं बाल-शोषण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • समेकित बाल संरक्षण योजना के बाबत दी गई जानकारी
  • बालश्रम, बाल विवाह एवं बाल शोषण के दुष्प्रभावों को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

कोडरमा। जयनगर प्रखंड के अंतर्गत पिपचो कलस्टर लेबल फेडरेशन के पिपचो पंचायत भवन में बालश्रम, बाल विवाह एवं बाल-शोषण के रोकथाम संबंधी विषयों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित की गयी। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, कोडरमा के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा समेकित बाल संरक्षण योजना के संबंध में जानकारी दी गई। एलपीओ दिनेश कुमार पाल के द्वारा बालश्रम, बाल विवाह एवं बालशोषण की रोकथाम के विषय में बताया गया और इससे संबंधित प्रावधानों के विषय में चर्चा की गयी।


साथ ही चाइल्ड लाइन कोडरमा के समन्वयक द्वारा पीपीटी के माध्यम से कलस्टर के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के सखी मंडल के उपस्थित सदस्यों को बालश्रम, बाल विवाह एवं बाल शोषण के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। जिसमें जेएसएलपीएस के पदाधिकारीगण मौजूद थे। 24 अगस्त को डोमचांच प्रखंड अंतर्गत फुलवारिया पंचायत भवन एवं जयनगर प्रखंड अंतर्गत खरियोडीह पंचायत भवन में संबंधित विषयों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित की जायेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons