अभाविप ने किया छात्र सम्मेलन का आयोजन, सैंकड़ों की संख्या में शामिल हुए छात्र-छात्राएं
- शहर में निकली रैली, देश भक्ति नारों से गुंजा शहर
- स्किल डेवलपमेंट और मेक इन इंडिया ने युवाओं को बनाया नौकरी देने वाला : भगत
गिरिडीह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा रविवार को शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन की ओर से शहर में भगवा ध्वज के साथ रैली निकली गई। जिसमें सैंकड़ो की संख्या में संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए। वंदे मातरम् और देश भक्ति के नारों के साथ निकली रैली में छात्र छात्राएं शामिल हुए और पूरे शहर का भ्रमण किया।
सम्मेलन में की शुरूआत बतौर अतिथि आरएसएस के जिला कार्यवाहक मुकेश रंजन सिंह, सतीश्वर सिन्हा, छात्र संगठन के प्रदेश मंत्री सोमनाथ भगत, छात्र प्रमुख नवलेश सिंह, संगठन मंत्री बब्बन बैठा और छात्र प्रमुख विशाखा कुमारी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती, भारत माता और स्वामी विवेकानंद के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अब इस देश में एक बड़ा वृक्ष बन चुका है क्योंकि पूरे देश में संगठन से 18 लाख से अधिक युवा कार्यकर्ता जुड़े हुए है और इसका कारण सिर्फ देशभक्ति और छात्रों से जुड़े मुद्दे के प्रति अभाविप का मुखर होना है। कहा कि युवाओं को एक बेहतर मार्ग दर्शन इसी संगठन द्वारा दिया जा रहा है। जिसे युवाओं में देश और अपने भविष्य के प्रति एक समर्पण जाग सके। कहा की फिलहाल देश के महौल को सिर्फ इसलिए खराब किया जा रहा है क्योंकि देश के नेता मोदी हैं। जिनके नेतृत्व में भारत का विश्व स्तर पर बुलंदी का डंका बज रहा है।
कहा कि वामपंथी दलों के साथ कई और राजनीति दल युवाओं को रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर भटका रहे है। लेकिन मेक इन इंडिया और स्किल डेवलपमेंट ने युवाओं को नौकरी करने के बजाय नौकरी देने के लायक बनाया है और यह सब सिर्फ पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा है।
सम्मेलन में भाजपा नेत्री विनिता कुमारी, भाजपा नेता विनय सिंह, संतोष गुप्ता, रंजीत राय समेत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गिरिडीह इकाई के उज्ज्वल तिवारी, बबलू यादव प्रहलाद पंडा समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जुटे थे।