सीसीएल के ढोरी जीएम ने की समाधन निष्पादन तन्त्र की बैठक
विस्थापितों को मिलेगा वाजिब अधिकार: जीएम
बोकारो। सीसीएल के ढोरी जीएम एमके अग्रवाल की अध्यक्षता में ढोरी एरिया कार्यालय के सभागार में समाधन निष्पादन तन्त्र की बैठक आयोजन किया गया। यहां बेहतर उत्पादन बढ़ाने, बंद पिछरी कोलियरी चालू करने और अमलो बस्ती के ग्रामीणों को शिफ्टिंग को लेकर सासंद व विधायक प्रतिनिधि, प्रमुख, स्थानीय नेता और अंचल अधिकारियो के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जीएम श्री अग्रवाल ने कहा कि आने वाले समय में देश को ओर ज्यादा बिजली की आवश्यकता पड़ने वाली है। ऐसे में कोयला का उत्पादन ज्यादा से ज्यादा हो या हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोयले के 72 प्रतिशत योगदान से बिजली आपूर्ति की जाती है। इसलिए कोल इंडिया की इकाई होने के नाते हमारी जवाबदेही भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि वितीय वर्ष 2021-22 में दो गुना और 2022-23 में चार गुना उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य है। साथ ही एरिया की गरिमा और रौनक को लौटाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करने होगे।
कहा कि पिछरी के रैयत अपनी जमीन के सत्यापन के लिए सीओ कार्यालय में कागजात जमा करें। कहा कि विस्थापितों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि अभी तक 318 रैयतों ने कागज जमा किया है। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के एएडीओसीएम अमलों के 39.67 हेक्टेयर जमीन का प्रपोजल वन विभाग रांची से भारत सरकार के पास चला गया है। स्टेज 2 का क्लियरेंस 10 दिन में स्वीकृति मिलने के बाद अमलो, ढोरी एरिया का मुख्य माइंस होगा। जहां से 3 मिलियन टन कोयला 6-7 वर्षो तक निकासी किया जायेगा। एसडीओसिएम और तारमी जमीन का क्लियरेंश के लिए पेपर प्रोसेस में है। कहा कि ढोरी एरिया को भविष्य में कोयला खनन मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए, बंद खदानों को चालू करने तथा खदान के विस्तार की दिशा में प्रबंधकीय प्रयास काफी तेज है। खासकर बंद पिछरी कोलियरी की भावी योजना को ले सीसीएल मुख्यालय काफी सक्रिय है।
कहा कि रैयतो को कोल इंडिया के आर आर पॉलिसी के तहत नौकरी पुनर्वास और मुआवजा दिया जाएगा। बंद कोलियरी को चालू होने दे। कोलियरी चालू होने से आसपास के क्षेत्रों में सीएसआर के तहत विकास की जाएगी। देश हित में कोयला उत्पादन जरूरी है। उत्पादन में आप लोग सहयोग करें। सभी को वाजिब अधिकार मिलेगा। उपस्थित लोगांे ने कहा कि इस तरह पूर्व में भी कई बार सीसीएल ढोरी के अधिकारियो ने यहां के रैयतो से सत्यापन को कागजात जमा कराया। पर समस्या ज्यों की त्यों रही। ग्रामीणों को विश्वास में लेकर कार्य मे तेजी लाई जाए।
राकोमस नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि सारी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराकर एक जगह अमलो बस्ती के लोगों को शिफ्ट कराया जाये। मौके पर बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी और चन्द्रपुरा प्रमुख अनिता गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, सासंद प्रतिनिधि संतोष महतो, विस्थापित नेता सूरज महतो, बेरमो सीआई जमिल अख्तर सहित एस ओपी पी महेश कुमार पासी, सर्वेयर एस मजूमदार सहायक प्रबंधक आशीष अंचल, कार्मिक प्रबंधक तौकिर आलम, प्रमोद गुप्ता, संजीव कुमार नीरज जिंदल, अमीन भरत कुमार मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।