पचंबा ग्राहक सेवा केंद्र में अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर लूट की घटना को दिया अंजाम
- बाइक से आये थे तीनों अपराधी, दिन के उजाले में दिया घटना को अंजाम
- ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 25 हजार लूटे
गिरीडीह। गिरिडीह के पचंबा थाना इलाके के पचम्बा हाई स्कूल के समीप संचालित ग्राहक सेवा केंद्र में शुक्रवार दोपहर तीन बाइक सवार अपराधी सेवा केंद्र संचालक को लूट कर फरार हो गए। लूट की यह घटना दोपहर दोपहर करीब 12 बजे हुई। अपराधियों ने जिस वक्त घटना को अंजाम दिया। उस वक्त पचम्बा-जमुआ रोड में रोज की भंाती आवागमन चालू था। यही नहीं घटनास्थल के समीप भीड़भाड़ वाला इलाका है। इसके बाद भी एक बाइक में तीन अपराधी ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे। इसमे एक अपराधी पैसे निकालने का बहाना बनाकर अंदर गया और सेवा केंद्र संचालक मो. सोहेल से पैसे निकालने को कहा। इस दौरान सोहेल ने जब बाइक सवार से पूछा कि कितने पैसे निकालने है, तो अपराधी ने सेवा केंद्र सचालक को पिस्तौल दिखाकर पैसे देने की बात कही। पिस्तौल देख कर ही सोहेल केंद्र में रखे 20 हजार नगद और 5 हजार के सिक्के निकाल कर अपराधी को दे दिया। इसके बाद तीनों सेवा केंद्र के सामने की गली में फरार हो गए।
मास्क पहने थे अपराधी
जानकारी के अनुसार घटना के वक्त सेवा केंद्र में एक ओर ग्राहक भी मौजूद थे। इस बीच सूचना मिलने के बाद पचम्बा थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। मौके पर सोहेल ने पुलिस को बताया कि तीनों अपराधी मास्क पहने थे। किसी को वो पहचान नही पाया। सेवा केंद्र सचालक मधुपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। हर रोज मधुपुर से पचम्बा केंद्र संचालन के लिए आता रहता है।