गिरिडीह के बगोदर में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत, तो आधा दर्जन जख्मी
गिरिडीहः
गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे के दो घटनाओं में एक बच्ची समेत छह लोग जख्मी हो गए। पहली घटना थाना क्षेत्र के अटका लक्षीबागी का है। जहां रोड से गुजरने के दौरान रोशन मेहता की पांच साल की बेटी सोनम कुमारी को एक मालवाहक ने कुचल दिया। जिसे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम किया। तो जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी सरोज सिंह चाौधरी भी घटनास्थल पहुंचे, और सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। इस दौरान थाना प्रभारी ने पांच वर्षीय बेटी सोनम के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वैसे घटना के बाद पुलिस ने हादसे का कारण बने मालवाहक वाहन को जब्त करने के साथ चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार कोडरमा निवासी रोशन मेहता अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने अटका आएं हुए थे। इसी क्रम में सोमवार को यह घटना हुई।
इधर इसी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे की दुसरी घटना बगोदर के बेको और मुर्गीटोंगरी गांव के बीच हुआ। जिसमें धनबाद के गोमो निवासी मनीष कुमार और उनकी पत्नी सोनी देवी, बेटी निशा रानी समेत मनीष के करीबी नवाडीह निवासी रंजीत कुमार उनकी पत्नी दिव्या रानी भी जख्मी हो गए। घटना के बाद सबांे को डुमरी के मीणा हाॅस्पीटल में इलाज के लिए भेजा गया। जहां सबों को इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार एक स्कार्पियो में मनीष और रंजीत अपने-अपने परिवार के साथ पंलौजिया में एक वैवाहिक समारोह से वापस अपने घर नावाडीह और गोमो लौट रहे थे। इसी दौरान बेको और मुर्गीटेंगरी के बीच एक टैंकर से मनीष के स्कार्पियों की जबरदस्त टक्कर हुई। जिसमें दो परिवार के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बगोदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और घायलों को इलाज के लिए मीणा हाॅस्पीटल भिजवाया।