देवरी में अन्नपूर्णा देवी के समर्थन में पहुंचे असम के सीएम हेमंता बिश्वा शर्मा
- जनसभा को किया संबोधित, कहा मोदी के चार सौ पार नारे में उलझा हुआ है इंडी गठबंधन
गिरिडीह। लोकसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह में भाजपा का दूसरा विजय संकल्प सभा बुधवार को देवरी में हुआ। कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में आने वाले देवरी में आयोजित विजय संकल्प सभा में भाजपा के फायर ब्रांड नेता सह असम के सीएम हेमंता बिश्वा शर्मा और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ जमुआ विधायक केदार हाजरा व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश भी शामिल हुए। सभी काफी संख्या में कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
सभा को संबोधित करते हुए असम के सीएम हेमंता बिश्वा शर्मा इंडी गठबंधन पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन भी कह रहा है की मोदी सरकार फिर से बन जाए, लेकिन वो 400 पार का नारा क्यों लगा रहे है इसमें इंडी गठबंधन अब उलझ गया है। कहा कि पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि काशी में ज्ञान व्यापी और मथुरा मंदिर विवाद को खत्म करने के लिए 400 पार जरूरी है। सीएम शरमा ने कहा की पहले जब तीन सौ सीट मिला तो 370 हटा, और राम मंदिर का निर्माण हुआ और अब 400 पार का नारे का मकसद सिर्फ और सिर्फ देश के दोनो विवाद को खत्म करना है।
विजय संकल्प सभा को केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा लोकसभ प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी, राजरू सभा सांसद दीपक प्रकाश, विकायक केदार हाजरा सहित कई भाजपाईयों ने संबोधित किया।