सेवा ही समर्पण अभियान के तहत भाजयुमो ने लगाया रक्तदान शिविर
- लक्ष्य 71 यूनिट का पर सौ यूनिट संग्रह होने की संभावना
- पूर्व विधायक व सांसद प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं बढ़ाया उत्साह
- 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है सेवा और समर्पण अभियान: रंजीत राय
गिरिडीह। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा ही समर्पण अभियान के तहत मंगलवार को भाजयुमो द्वारा साहू धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 71 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया। लेकिन दोपहर तक 72 यूनिट रक्त संग्रह किया जा चुका था। शिविर की शुरूआत पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी, जय प्रकाश वर्मा, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, नुनूलाल मरांडी, युवा मोर्चा के रंजीत राय द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई।
मौके पर पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी, जय प्रकाश वर्मा, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव सहित अन्य भाजपा नेताओं ने कार्यक्रर्ताओं को संबोधित करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। कहा कि भाजपा सिर्फ राजनीति ही नही बल्कि जनता की सेवा और उनके प्रति समर्पण पर भरोसा रखती है।
मौके पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंजीत राय ने बताया कि 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक 20 दिनों को सेवा ही समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बताया कि शिविर में 71 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन कार्यकर्ताओं के अलावे आम लोगों ने पूरे उत्साह के साथ शिविर में हिस्सा लेकर रक्तदान कर रहे हैं उससे स्पष्ट है कि एक सौ से अधिक यूनिट रक्त संग्रह होगा।
शिविर को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष रंजीत राय, महामंत्री मिथुन चन्द्रवंशी, उपाध्यक्ष आकाश सिंह, नगर अध्यक्ष विक्की गुप्ता, पूर्वी मंडल के सौरभ सिन्हा, मीडिया प्रभारी रिशु गुप्ता, आलोक केशरी, गौरव विश्वकर्मा, अंशु सिंह, गौतम भदानी, श्रेयांस सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ताओं के अलावे रेडक्रॉस के वाइस चैयरमेन डॉ तारकनाथ देव, मुख्य टेक्नीशियन रघुनंदन प्रसाद सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।