गिरिडीह हाई स्कूल में अमृत महोत्सव पर क्षेत्रिए लोक संपर्क विभाग ने किया सेमिनार का आयोजन
गिरिडीहः
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर शहर के गिरिडीह उच्च विद्यालय में शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन की और से जागरुकता रैली और सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजन स्थल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। तो नए वैरिएंट से लोगों को जागरुक करने को लेकर जागरुकता रथ को जिला पर्षद अध्यक्ष राकेश महतो और सिविल सर्जन डा. शिव प्रसाद मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान हाई स्कूल में लोगों को जागरुकर करने को लेकर ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। तो सेमिनार को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष राकेश महतो ने कहा कि पूरे देश अमृत महोत्सव बेहद धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। अब तक कई कार्यक्रम हो चुके है। लेकिन एक-एक व्यक्ति को नए वैरिएंट के प्रति सचेत भी रहना है। क्योंकि नया वैरिएंट काफी घातक बताया जा रहा है। जिप अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में टीकाकरण की रफ्तार एक समान रही। केन्द्र की मोदी सरकार के साथ हेमंत सरकार ने भी वैक्सीनेशन पर जोर दिया।
मौके पर सिविल सर्जन मिश्रा ने कहा कि महामारी खत्म नहीं हुई है। अब भी लोगों को खुद और अपने परिवार को सुरक्षित करना है। इस बीच सेमिनार में कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
मौके पर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के सहारे लोगों को महामारी से बचने के लिए माॅस्क पहनने की अपील किया। तो एफओबी के क्षेत्रिए अधिकारी ओंकार नाथ पांडेय ने कहा कि उर्जा संरक्षण और जल जीवन मिशन योजना को सरकारों द्वारा युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। जिसे हर घर को साफ और स्वच्छ पानी मिल सके। वहीं सेमिनार के दौरान नुक्कड़ नाटक समेत कई और प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।