LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

डिजिटल गाँव के सीएससी वीएलई को किया गया प्रशिक्षित

डिजीटल इंडिया की सफलता में वीएलई की अहम भूमिका: विक्रम कुमार

गिरिडीह। सदर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को सीएससी के तत्वावधान में प्रथम चरण का डिजिटल विलेज के सीएससी (वीएलई) संचालकों को कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए प्रशिक्षित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि रांची से आये विक्रम कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि डिजिटल इंडिया की सफलता में वीएलई की अहम भूमिका है। डिजिटल विलेज के वीएलई को पांच सिस्टम उपलब्ध कराया गया है जिसका उपयोग डिजिटल विलेज बनाने की दिशा में वीएलई को करना अति आवश्यक है। डिजिटल विलेज में पीएमजी दिशा के तहत सभी नागरिकों को डिजिटल साक्षर करना है। सायबर सुरक्षा के लिए डिजिटल सेक्यूरिटी बनाना है। डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देना है। टाॅल टैक्स के लिए फास्टैग अपनाना है।
किसान मार्ट के माध्यम से देश के किसी भी कोने में किसान अपना सामान बेच सकते हैं। सीएससी जिला ई प्रबन्धक रूपेश कुमार व पप्पू कुमार ने सीएससी के विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सीएससी वीएलई के माध्यम से सुगमतापूर्वक ग्रामीणों तक झारसेवा, झारभूमि, पीएम किसान, बैंकिंग सहित विभिन्न सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला ई एजुकेशन प्रबंधक रमेश कुमार ठाकुर ने डिजिटल विलेज के उद्देश्य, लक्ष्य व कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए सकारत्मक दिशा में वीएलई को कार्य करने के लिए उत्प्रेरित किये। प्रशिक्षण में शुभांकर कुमार गुप्ता, नवल किशोर दास, मो. आफताब, रविन्द्र कुमार, आरिफ कुरैसी, मो. परवेज आलम, मो. अजीज अंसारी, विनोद मंडल सहित 90 वीएलई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons