LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

बंगाल जेवर शोरुम डकैतीकांड के एक और अपराधी सुरज गुप्ता को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा, क्रैटा कार के साथ किया गिरफ्तार

गिरिडीहः
बंगाल के रानीगंज स्थित सेनको जेवलर शोरुम में भीषण डकैती करने वाले बिहार के गोपालगंज और सिवान के दो अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा। रानीगंज में 10 करोड़ मूल्य के 20 किलो जेवर और लाखों रुपए की डकैती करने वाला पूरा गिरोह सात अपराधियों का था। और सातों अपराधियों का कनेक्शन सिवान और गोपालगंज से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। लेकिन पिछले 24 घंटे में गिरिडीह पुलिस की उपलब्धि रहा कि बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनजंय राम और डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेत्तृव में चार थानों की पुलिस में सरिया, जमुआ और बगोदर के साथ डुमरी पुलिस ने बंगाल पुलिस के साथ तालमेल कर दो अपराधियों को दबोचने में सफल रही। जबकि तीन लाख के करीब जेवरात को भी बरामद करने में सफलता पाया। जबकि डकैती में इस्तेमाल एक क्रेटा कार को भी जब्त किया है। जानकारी के अनुसार एसडीपीओ धनंजय राम के नेत्तृव में पुलिस ने रविवार की देर रात सिवान के सोनू सिंह को दबोचा था। जिसके पास से जेवरात बरामद किए गए थे। वहीं इसके निशानदेही पर पुलिस ने सरिया थाना क्षेत्र के कोयरीडीह के चन्द्रमांरणी जंगल में क्रेटा कार के साथ छिपे गोपालगंज के सुरज कुमार गुप्ता को भी दुसरे दिन सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सुरज गुप्ता रविवार को रानीगंज में डकैती की घटना के दौरान बंगाल पुलिस के साथ हुए इनकांउटर में पांव में गोली लगने से गंभीर रुप से जख्मी हो गया था। इधर सुरज के पास से पुलिस ने कुछ बरामद किया है या नहीं। ये फिलहाल स्पस्ट नहीं हुआ है।


लेकिन अब दोनों के निशानदेही पर एसडीपीओ के नेत्तृव में बंगाल पुलिस की दबिश बढ़ती जा रही है। क्योंकि रविवार की देर रात से एक साथ चार थानों की पुलिस ने जिस प्रकार घेराबंदी कर रखा है। उसे पुलिस को पक्का भरोषा है कि अपराधी जिले से बाहर नहीं निकले है। और अलग-अलग इलाकों में छिपे हुए है। लिहाजा, छापेमारी अब भी जारी है। बताते चले कि रानीगंज के सेनको जेवर शोरुम में बिहार के सिवान और गोपालगंज के सात अपराधियों ने डकैती कर दो अलग-अगल गाड़ियों से गिरिडीह घुस चुके थे। इस दौरान बंगाल के रानीगंज पुलिस ने तुंरत गिरिडीह पुलिस से संपर्क किया। तो एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर दोनों एसडीपीओ के नेत्तृव में सीमावर्ती इलाकों की घेराबंदी की गई। इस दौरान यही क्रेटा कार डुमरी कुलगो टोल प्लॉजा के बैरियर को तोड़कर फरार होने का प्रयास किया। लेकिन इसमें सवार सोनू सिंह को सरिया पुलिस ने दबोच लिया था। जबकि सोमवार को इसके निशानदेही पर गोपालगंज के सुरज कुमार साहु उर्फ सुरज कुमार गुप्ता को दबोचने में सफल रही।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons