LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

भण्डारीडीह स्थित गौशाला की जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त कराने की मांग

गोपाल गौशाला के सचिव ने थाना को दिया आवेदन

गिरिडीह। पचम्बा गोपाल गौशाला के सचिव ध्रुव संथालिया ने पचंबा थाना प्रभारी को आवेदन देकर गौशाला की जमीन को कब्जे में लगे अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की मांग की है। थाना को दिए आवेदन में ध्रुव संथालिया ने भण्डारीडीह निवासी स्व नंदो राम के वारिसों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गौशाला का प्रबंध सिर्फ दान के माध्यम से होता रहा है। वहीं अब गौशाला के भंडारीडीह थाना नंबर 94, खाता नंबर 42 के प्लाॅट नंबर 208, 209, 210, 211 और 212 में 120 डिस्मिल जमीन है। सचिव ने दानपत्र का हवाला देेते हुए कहा कि रजिस्ट्रर्ड दान पत्र संख्या -1513 में इस पूरे प्लाॅट को नोपचंद मंगनी राम ने गौशाला प्रबंधन को साल 1938 में दान दिया था। गौशाला प्रबंधन को मिले इस दान की जमीन को नंदो राम के वारिसान जबरन अपना बताकर कब्जा करने के प्रयास में है। हालांकि सचिव ने नंदो राम के उन वारिसों के नाम का जिक्र नहीं किया। जो गौशाला के दान दिए गए जमीन को हड़पने के प्रयास में है। सचिव ने यह भी कहा कि इस प्लाॅट पर अधिकार जता रहे नंदो राम के वारिसों के हक को पूर्व ही में सदर एसडीएम ने खारिज कर दिया था। साथ ही इसके खरीद-ब्रिकी नहीं होने का पर्चा लोगों के बीच वितरण कराया गया था। इसके बाद भी नंदो राम के वारिसों द्वारा जमीन पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons