द आरवीएस स्कूल में हुआ वार्षिक परीक्षा फल की घोषना सह मातृ पितृ पूजन एवं आशीर्वाद समारोह
- सभी कक्षा के बच्चों ने किया बेहतर एवं उत्कृष्ठ प्रदर्शन
- कक्षा पांच की छात्रा ज्योति यदुवंशी 97.6 प्रतिशत अंक लाकर बनी स्कूल टॉपर
- उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल पहनाकर किया गया पुरस्कृत
कोडरमा। शहर के रांची पटना रोड स्थित द रामेश्वर वैली स्कूल में गुरुवार को सत्र 2021-2022 का वार्षिक परीक्षा फल घोषणा सह मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय आ रहे सभी बच्चों द्वारा माता पिता को टीका लगवा कर उनकी आरती उतारी गई एवं पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया गया। इस क्रम मंे सभी बच्चों का वार्षिक फल क्लास टीचर द्वारा बताया गया।
इस मौके पर विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं देने के साथ सभी बच्चों को इसी तरह हमेशा आगे बढ़ते रहने एवं विद्यालय का नाम रौशन करने का आशीर्वाद दिया।
वहीं स्कूल निदेशक प्रवीण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि द आरवीएस में बच्चों की शिक्षा के साथ साथ संस्कार पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। कहा कि एक संस्कारी बच्चा अपने देश, अपने परिवार को सही दिशा दे सकता है।

वहीं स्कूल की प्राचार्या रश्मि प्रवीण बर्नवाल ने शिक्षा के महत्व को बताया और कहा कि शिक्षा न केवल सिखाती है बल्कि यह एक व्यक्ति को जीवन में सफल और बेहतर इंसान बनाने में मदद करती है। शिक्षा वह मंच है जो सभी बाधाओं से मुक्त करने की क्षमता रखती है।
कक्षा आठवीं में प्रथम रिया कुमारी गुप्ता 92.4 प्रतिशत, द्वितीय सतीश कुमार यादव 87 प्रतिशत, तृतीय दीपक कुमार 86.4 प्रतिशत, कक्षा सातवीं में प्रथम साक्षी प्रिया 92.2 प्रतिशत, द्वितीय कलश धर्मी 88.2 प्रतिशत, तृतीय सन्नी कुमार 87.6 प्रतिशत, कक्षा छठी में प्रथम कीर्ति शर्मा 96 प्रतिशत, द्वितीय विद्या कुमारी 94.8 प्रतिशत, तृतीय निधि प्रिया 89 प्रतिशत, कक्षा पांचवी में प्रथम ज्योति यदुवंशी 97.6प्रतिशत, द्वितीय निपुण कुमार 95.2 प्रतिशत, तृतीय श्रीनिका मोदी 93 प्रतिशत लाकर स्कूल के साथ साथ माता पिता का नाम रौशन किया है। वही कक्षा चौथी में अनवी भदानी एवं शिवांश ने 94.4 प्रतिशत, कक्षा तीसरी में अर्पिता श्री 96.4 प्रतिशत, कक्षा द्वितीय में आराध्या सिंह 95.8 प्रतिशत, कक्षा प्रथम में रोली 94.6 प्रतिशत नंबर प्राप्त कर अपने कक्षा में पहले स्थान पर रहे।

कार्यक्रम में आए अभिभावकों ने स्कूल के शिक्षकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दी जा रही है यह देख कर अच्छा लगा और अभिभावक भावुक भी हो गए। अभिभावक में गौतम भादानी, किशोर मोदी, महेश मोदी, कुलदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार, पियूष कंदवे, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।