एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज छात्राओं ने गिरिडीह-धनबाद रोड किया जाम
- करीब 70 छात्राओं को नही मिला है इंटर का एडमिट कार्ड, कल से शुरू हो रही परीक्षा
- वार्ता के लिए पहुंचे एसडीएम और डीएसई, उपायुक्त से वार्ता कर मामले का हल निकालने का दिया आश्वासन
गिरिडीह। सदर प्रखंड के अजीडीह में संचालित जिला प्लस टू हाई स्कूल की 70 से अधिक छात्राओं को इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड नहीं मिला है। जिससे नाराज छात्राओं और उनके परिजनों ने सोमवार को गिरिडीह धनबाद रोड जाम कर दिया। इस दौरान छात्राओं ने जैक बोर्ड के साथ-साथ जिला प्रशासन और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एडमिट कार्ड को लेकर छात्राओं द्वारा किए गए सड़क जाम को स्थानीय लोगों के द्वारा भी पूरा सहयोग दिया गया। स्थानीय लोग भी छात्राओं के साथ रोड जाम कर बीच रोड में बैठ गए। करीब एक घंटा तक सड़क जाम रहने के बाद सदर एसडीएम विषालदीप खलको और डीएसई अरविंद कुमार समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्राओं के साथ साथ परिजनों व स्थानीय लोगों के साथ वार्ता की।
इस दौरान छात्राओं ने एसडीएम और डीएसई को सारी बातों से अवगत कराते हुए कहा कि मंगलवार से परीक्षा शुरू होना है और अब तक उन्हे एडमिट कार्ड नहीं मिला है। ऐसे में तो उन्हे परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। जबकि स्कूल प्रबंधन पहले से उन्हें भरोसा दिलाता रहा की एडमिट कार्ड जल्द मिल जायेगा।
इधर छात्राओं की परेशानी सुनकर एसडीएम ने भी माना की स्कूल प्रबंधन के साथ उच्च स्तर पर लापरवाही हुई है। लिहाजा, एसडीएम ने डीसी स्तर पर वार्ता कर समस्या दूर कराने का भरोसा दिलाते हुए सड़क जाम हटवाया।