LatestTOP STORIESकोलकातावेस्ट बंगाल

योजना का कार्ड लेने आम लोगों की कतार में खड़ी हुईं ममता बनर्जी

कोलकाता। कोलकाता के कालीघाट इलाके में अपना स्वास्थ्य साथी स्मार्ट कार्ड लेने के लिए स्थानीय लोगों के साथ कतार में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को खड़ी हुईं। उन्होंने आम लोगों की तरह कतार में खड़े होकर शिविर से अपना कार्ड कलेक्ट किया। इधर, मुख्यमंत्री के इस कदम पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने उनपर शुद्ध ड्रामा करने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने कैबिनेट के सहयोगी व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम और अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ अपना कार्ड लेने के लिए सुबह करीब पौने 12 बजे कोलकाता नगर निगम के वितरण केंद्र ‘जय हिंद भवन’ पहुंची। स्वास्थ्य साथी तृणमूल कांग्रेस सरकार की अहम योजना है जो प्रति परिवार पांच लाख रुपये का वार्षिक स्वास्थ्य कवर मुहैया कराती है।

इस दौरान शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कार्ड लेने के लिए आम आदमी की तरह कतार में खड़ी हुईं।
यह बताता है कि वह राज्य के आम लोगों में से ही एक हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार को सभी मंत्रियों से आग्रह किया था कि वे अपने-अपने कार्ड ले लें। राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय ने कहा था कि इस योजना में अबतक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons