नक्सली संगठन के सचिव आनंद ने गिरिडीह में जारी किया प्रेस विज्ञप्ती, कहा कि मोदी सरकार ही क्यों, मंहगाई, बेरोजगारी पर किसी राजनीतिक दल का कोई नित्रंण नहीं
गिरिडीहः
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के उत्तरी छोटानागपुर के सचिव आनंद ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर लोस चुनाव को जनता के लिए बरगलाने वाला बताया। जारी प्रेस विज्ञप्ती में नक्सल संगठन के सचिव आनंद ने कहा कि देश का 18वां लोस चुनाव युवाओं, किसानों और मजदूरों के लिए एक बड़ा धोखा है। क्योंकि वर्तमान में केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य के पूवर्वती हेमंत सरकार ने तीनों वर्गो को ठगा है। मोदी सरकार पिछले 10 साल में हिन्दुत्तवादी और ब्राह्णवादी विचारधारा को बढ़ावा देकर जनता को ठगने का काम किया है। जबकि हेमंत सरकार ने भी राज्य में भष्ट्राचार को ही बढ़ावा दिया है। सचिव आनंद ने कहा कि चुनाव के मायने बेहद स्पस्ट है कि जनता को उनका मौलिक अधिकार मिलना चाहिए। लेकिन मोदी सरकार दिखावटी की सरकार बनकर रह गई है। प्रतिबंधित नक्सली संगठन के सचिव आनंद ने इस दौरान जारी विज्ञप्ती में आर्मी, पुलिस और नौकरशाह पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं होने के कारण आवाज उठाने वाले को जेल में डाल दिया जाता है। सचिव आनंद ने कहा कि सत्ता में चाहे जो भी आ जाएं, कांग्रेस, झामुमो या पूरा महागठबंधन। वैसे यह पहला मौका है जब वामपंथी नक्सलवाद ने गठबंधन में शामिल वामपंथी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि भविष्य में इनकी सरकार भी आती है तो जनता को मंहगाई, बेरोजगारी, कुपोषण और भष्ट्राचार से मुक्ति नहीं मिलने वाला है। बल्कि, इनके लिए भी सत्ता सिर्फ सुख भोगने का रास्ता ही साबति होगा। सचिव आनंद ने मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार के कार्यकाल को नाकाम भरा बताया।