LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

पीएचईडी से जुड़ी जलसहियाओं ने गिरिडीह के पीएचईडी कार्यालय में दिया धरना, लगाई राशि लूटने का आरोप

गिरिडीहः
जलसहिया संघ के गिरिडीह इकाई ने मंगलवार को पीएचईडी कार्यालय के बाहर थाली और चम्मच लेकर धरना दिया। इस दौरान धरने में कर्मचारी नेता अशोक सिंह, जलसहिया संघ की दिव्या देवी, सरिता देवी समेत कई जलसहिया शामिल हुई। धरने में मौजूद जलसहियाओं ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के दुसरे चरण मंे हो रहे हर काम में लूट मचा हुआ है। पीएचईडी विभाग से जुड़ी जलसहियाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि हर योजना में जमकर पैसे लूटे जा रहे है। लेकिन मंत्री और सचिव से लेकर जिले के अधिकारियों को इसकी कोई चिंता नहीं। सरकार द्वारा प्रखंड में सोखते गड्डे का निर्माण कराया जा रहा है और हालात ऐसे है कि एक ही प्रकार के गड्डे के निर्माण के लिए दोनों पीएचईडी कार्यालय में भुगतान अलग-अलग किया जा रहा है। पीएचईडी-1 में जिस गड्डा निर्माण के लिए 7200 सौ दिया जा रहा है। तो पीएचईडी-2 में उसी के निर्माण के लिए 9675 रुपया का भुगतान किया जा रहा है। थाली और चम्मच लिए धरने में बैठी जलसहियाओं ने कहा कि योजनाओं में पारदर्शिता बनाएं रखने के लिए जरुरी है कि हर जलसहियाओं को यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएं। जिसे जलसहियाएं योजनाओं को देख सके। और ग्राम स्तर किसे कितना राशि दिया गया है यह स्पस्ट हो सके। इधर धरना में जिले भर की जलसहियाओं ने हिस्सा लिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons