अखिल भारतीय किसान समिति ने प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन
- किसान आन्दोलन के 11 माह पूरे होने पर देश व्यापी किया जा रहा है प्रदर्शन
कोडरमा। मेघातरी रिजर्व फोरेस्ट में किसान आन्दोलन के 11 माह पूरे होने पर देश व्यापी प्रदर्शन, पूतला दहन तथा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम के तहत मोदी सरकार का पूतला दहन किया गया। तीनों कृषि बिल वापस लो, एमएसपी की कानूनी गारण्टी करो, लखीमपुर गिरी काण्ड के स्वतंत्र जाँच के लिए केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को मंत्रिमंडल से हटाओ, अजय मिश्रा को गिरफ्तार करो, किसानों पर लादे गए मुकद्दमों को वापस लो सरीखे नारे लगाये गये।
कार्यक्रम को किसान सभा के जिला संयोजक भिखारी राम, मो. ग्यासुद्दीन ने सम्बोधित किया। इस उपलक्ष्य मे लखन सिंह, कन्हाय सिंह, असीम सरकार, रमेश प्रजापति, भुना रजवार, टेकलाल कुमार, कारू सिंह, गणेश राम, शंकर सिंह, विजय सिंह, राजू सिंह, भारती देवी, रिंकी कुमारी, बबली कुमारी, पिन्टु सिंह, मसोमात गीता आदी शामिल थे।
Please follow and like us: