अस्पताल में वृद्ध महिला की मौत, एम्बुलेंस की सेवा नहीं मिलने का आरोप
गिरिडीह। गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ऑक्सीजन बेड पर देर रात एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। बताया गया कि खोटमनाय निवासी लीलावती देवी (68) पति स्व मुंशी प्रसाद महतो की गत कुछ दिनों से तबियत खराब थी। सोमवार को अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ऑक्सीजन बेड पर भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को उसकी ऑक्सीजन मात्रा काफी कम हो गई जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी। बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे गावां से गिरिडीह रेफर कर दिया गया। लेकिन वक्त पर उन्हें एम्बुलेंस नहीं मिला। वहीं 108 एम्बुलेंस पर कॉल करने के बाद भी उसे सेवा नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई। इधर, घटना के दूसरे के दिन बुधवार को कांग्रेस के अल्पसंख्यक सचिव मरगूब आलम समेत पांच सदस्यीय टीम ने ऑक्सीजन वार्ड का अवलोकन किया और विधि व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने गावां अस्पताल में मुख्यमंत्री विशेष योजना के तहत आवंटन एम्बुलेंस में ऑक्सीजन समेत अन्य समुचित सुविधाओं को उपलब्ध कराने की डीसी से मांग की।
एम्बुलेंस नहीं मिलने से मौत की जानकारी नहीं है: प्रभारी
इधर वृद्धा की मौत के मामले में चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि एम्बुलेंस की सेवा नहीं मिलने से महिला की मौत का सूचना नहीं है। ऑक्सीजन लेबल कम होने पर महिला को रेफर किया गया था, लेकिन एम्बुलेंस नहीं मिलने से उसकी मौत हुई यह आरोप गलत है।