LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

उम्र पंद्रह पूरी है, बहुत जरूरी है वैक्सीनेशन

  • बाल पंचायत द्वारा चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

गिरिडीह। वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दिया है। सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करवाने हेतू कई तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं। शत प्रतिशत वैक्सिनेशन को लेकर सुदूरवर्ती बाल मित्र ग्रामों में नवनिर्वाचित बाल पंचायतों के बच्चे अपने स्तर से भी निरन्तर प्रयास भी कर रहे हैं। तीन दर्जन से ज्यादा बाल पंचायतों के बच्चे मोबाइल के माध्यम से निरन्तर कोविड से बचाव हेतू नए-नए अनुभवों को निरंतर साझा भी कर रहे हैं। दो दर्जन से ज्यादा बाल मित्र ग्रामों की बाल पंचायतों के बाल नेताओं ने दिवाल लेखन के माध्यम से वैक्सीन लेने हेतू लोगों से अपील भी करते नजर आ रहे हैं।

पंद्रह साल तक के उम्र के बच्चों के टीकाकरण में भी ये बाल नेता सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। बाल पंचायत की उप मुखिया प्रीति कुमारी ने बताया कि बाल पंचायतों के साथ मिलकर हम लोग कोविड से बचाव हेतू दिवाल लेखन के साथ-साथ वैक्सिनेशन हेतू लोगों को प्रेरित भी कर रहे हैं। काजल कुमारी ने कहा कि पिछ्ले 14 दिनों के दौरान हमने 49 लोगों को वैक्सीन दिलवाया है। कोरोना मुक्त भारत बनाने में हम बाल पंचायत के बच्चे किसी से कम नहीं हैं। दिवाल लेखन सह वैक्सिनेशन को लेकर ग्रामीणों एवं बच्चों को प्रेरित करने में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा संचालित बाल मित्र ग्रामों की नवनिर्वाचित बाल पंचायतों के बच्चे लगे हुए हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons