आरटीआई से 14वीं व 15वीं में लाखो रुपए का गबन का मामला आया सामने
- बीडीओ से की जांच की मांग
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के भंडारी पंचायत के कई गांव में 2018 से 2020 तक में 14वीं व 15वीं में लाखो रुपए का गबन करने का मामला प्रकाश में जन सूचना अधिकार के तहत दिए गए रिपोर्ट के अनुसार प्रकाश में आया है। उक्त मामले की पुष्टि व जानकारी हेतु वहां के ग्रामीण रवींद्र सिंह ने कहा कि मुखिया और पंचायत सेवक के मिली भगत से मेरे द्वारा खर्च से किए गए चापाकल को 14वीं वित्त से राशि की निकासी की गई।
वहीं गांव के वार्ड सदस्य परमेश्वर तुरी ने कहा कि यह मामला सही है इस गांव में ही नही भण्डारी पंचायत के आठ गांव में भी पंचायत सेवक अमीर लाल बैठा व मुखिया के मिलीभगत से हुई है। बता दे कि माले नेता मंटू शर्मा के द्वारा भण्डारी पंचायत में 14वीं व 15वीं वित्त से किस-किस विकास योजना में खर्च की जानकारी मांगी गई थी। जिसके तहत मिली दस्तावेज के अनुसार लगभग बीस योजना में भारी गड़बड़ी मिली है। जिसकी जांच को बीडीओ को ज्ञापन सौपा गया है।