LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

भारतीय सांख्यिकी संस्थान के बाद सोलर सिटी के रुप होगा गिरिडीह का दुसरा पहचान, सीएम के साथ विधायक और डीसी ने किया लांच

सोलर सिटी योजना से बिजली के हर उपभोक्ताओं को बिल से मिलेगी राहतः सुदिव्य कुमार सोनू

70 एकड़ प्लॉट पर होगा सोलर पॉवर प्लांट का निर्माणः डीसी

गिरिडीहः
राष्ट्रीय स्तर पर गिरिडीह का दुसरा पहचान सोलर सिटी के रुप में होगा। जबकि पहला पहचान केन्द्र सरकार की भारतीय सांख्यिकी संस्थान के लिए किया जाता था। वहीं अब दुसरा पहचान सोलर सिटी के रुप में होगा। अगर योजना सही तरीके से धरातल पर उतरी, तो पहले चरण में गिरिडीह नगर निगम के 39 हजार उपभोक्ताओं के घर सौर उर्जा से रोशनी देगें। ऐसा करने वाला गिरिडीह शहरी क्षेत्र पूरे राज्य में पहला शहर होगा। क्योंकि मंगलवार को रांची से सीएम हेमंत सोरेन ने सोलर सिटी योजना का ऑनलाईन बटन दबाकर लांच किया। घरेलू उपभोक्ता ग्रिड कनेक्टेड सोलर रुपटॉफ पवार प्लांट योजना ज्रेडा के तहत सोलर सिटी प्रोजेक्ट का लांच का भव्य समारोह नगर निगम में किया गया था। जहां सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, डीडीसी शशिभूषण मेहरा, उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी समेत जिले के प्रसिद्ध उद्योपगति और सलूजा गोल्ड समूह के चैयरमेन अमरजीत सिंह सलूजा, उद्योगपति प्रदीप अग्रवाल, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव निर्मल झुनझुनवाला, अध्यक्ष प्रमोद कुमार, राजेन्द्र बगेड़िया, राकेश मोदी भी शामिल हुए।


मौके पर सदर विधायक सोनू ने कहा कि गिरिडीह के लिए यह सौभाग्य की बात है कि देश के सात शहरों में गिरिडीह सोलर सिटी बनने जा रहा है। जहां सौर उर्जा से हर घर में लाईट और हर बिजली के उपकरण चलेगें, तो लघु उद्योग का भी काम तेजी से होगा। सदर विधायक ने कहा कि बिजली की डिमांड पिछले कई दशकों में तेजी से बढ़ा। तो बिजली खपत करने पर लोगों को भारी-भरकम बिल का भी भुगतान करना पड़ता था। लेकिन सोलर सिटी बनने के बाद अब निगम इलाके के एक-एक बिजली उपभोक्ताओं को इसे राहत मिलेगी। सदर विधायक सोनू ने कहा कि पहले चरण में निगम के 586 वैसे घरों को चिन्हित किया गया है। जहां सोलर पैनल अधिष्ठिापित उसे ज्रेडा की चयनित एजेंसियों द्वारा इस्टांल किया जाएगा। सदर विधायक सोनू ने इस दौरान कहा कि उपभोक्ताओं को देने के लिए ज्रेडा ने 16 एजेंसियों का चयन किया है। योजना की जानकारी देते हुए विधायक ने बताया कि योजना को धरातल पर उतारने के लिए 40 फीसदी का लाभांश केन्द्र तो 60 फीसदी का लाभांश राज्य सरकार देगी।

जबकि तीन लाख से कम आय वाले को शत-प्रतिशत अनुदान पर दिया जाएगा। तो तीन लाख से अधिक आय वाले उपभोक्ताओं को 30 फीसदी का भुगतान कर सरकार 70 फीसदी अपने और से देकर योजना का लाभ दिलाएगी। विधायक ने यह भी कहा कि फिलहाल योजना शहरी क्षेत्र के लिए है इसके बाद योजना को ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचाया जाएगा।
इधर लांचिग समारोह के दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि 41 मेगावाट वाले सोलर सिटी योजना का सौर उर्जा पावर प्लांट का निर्माण सदर प्रखंड के जरीडीह के 70 एकड़ प्लॉट में किया जाना है। योजना लांच हो चुका है तो ज्रेडा द्वारा चयनित 16 एजेंसियों को काम शुरु कर उपभोक्ताओं के घर सोलर पैनल अधिष्ठिापित करने का निर्देश दिया जा चुका है। इस बीच लांचिग समारोह में कई झामुमो समर्थक वार्ड पार्षद सुमित कुमार, पप्पू मिर्जा, पप्पू रजक समेत झामुमो नेता अजीत कुमार पप्पू, दिलीप रजक, कुमार गौरव समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons