64वीं पुण्यतिथि पर डाॅ. अम्बेडकर को डीएसएमएम ने दी श्रद्धांजलि
भारत के नवनिर्माण में बाबा साहेब का अहम योगदान: संजय पासवान
कोडरमा। दलित शोषण मुक्ति मंच (डीएसएमएम) के बैनर तले बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा के समीप अम्बेडकर पार्क मंे रविवार को बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की 64वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जहाँ बाबा साहेब अमर रहे, भारतीय संविधान जिंदाबाद, लोकतंत्र पर हमला बंद करो आदि नारे लगाये गये।
इस अवसर पर डीएसएमएम के राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर के योगदान भुलाया नहीं जा सकता। केंद्र की मोदी सरकार भारत की संविधान पर लगातार हमला कर रही है। सभी संवैधानिक संस्थाओं सर्वोच्च न्यायलय से लेकर, चुनाव आयोग जैसी स्वतंत्र संस्थाओं को बर्बाद कर रही है। दलित पिछडों के अधिकारों पर लगातार हमला कर रही है। ऐसे मे डाॅ अम्बेडकर के सिद्धांतो की ओर रास्ते पर चलकर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लेना होगा।
कर्मचारी नेता दिनेश रविदास ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर के सपनों के भारत के निर्माण के लिए आगे आना होगा। कार्यक्रम मे रघुनाथ कुमार दास, शम्भु दास, दीपक दास, पूर्व पार्षद सिकंदर कुमार, सुरेश राम, विजय पासवान, लेखराज दास, जितेन्द्र कुमार, सहदेव दास, सागर कुमार पासवान, तिलक दास, बाबूलाल पासवान आदि शामिल थे।