करणी सेना के गठन बाद हुआ गिरिडीह में पहला सम्मेलन, संयोजक ने किया कमेटी का विस्तार
महिलाओं का उत्थान समेत हर वर्ग के लिए काम करना करणी सेना का मकसदः प्रर्देश उपाध्यक्ष
संरक्षक बने गुड्डु सिंह, तो जिलाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह
गिरिडीहः
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के गिरिडीह शाखा का पहला सम्मेलन रविवार को सोनबाद स्थित सुभाष शिक्षण गु्रप के सुभाष इन्स्टीच्यूट आॅफ टेक्नाॅलोजी में हुआ। करणी सेना के पहले सम्मेलन में जहां काफी संख्या में राजपूत समाज के युवाओं की भीड़ जुटी। वहीं सम्मेलन की शुरुआत करणी सेना के प्रर्देश और जिला स्तर के पदाधिकारियों द्वारा महाराणा प्रताप के तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया गया। तो सम्मेलन में प्रर्देश पदाधिकारियों से लेकर कई और जिलों के युवा शामिल हुए। मौके पर प्रर्देश पदाधिकारी और युवाओं का स्वागत भगवा अंगवस्त्र देकर किया गया। जबकि प्रर्देश पदाधिकारियों का स्वागत तलवार देकर। सम्मेलन के मौके पर ही राजपूत करणी सेना के गिरिडीह कमेटी का विस्तार हुआ। जिसमें कमेटी के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह बनाएं गए। तो प्रर्देश उपाध्यक्ष का जिम्मा सुभाष इन्स्टीच्यूट के निदेशक विजय सिंह को सौंपा गया।
इस दौरान सम्मेलन को संबोधित करते हुए करणी सेना के प्रर्देश संयोजक विनय सिंह ने कहा कि पहले सम्मेलन में ही कई महत्पूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। कहा कि अब करणी सेना हर समाज के उत्थान के लिए कार्य करेगा। दुषित राजनीति का शिकार युवाओं को बनाया जा रहा है। इसमें सुधार करना बेहद जरुरी है। प्रर्देश संयोजक ने कहा कि देश के इतिहास से छेड़छाड़ कर राजा मिहिर सिंह के गौरवगाथा तक को युवाओं के जेहन से मिटाने का प्रयास हुआ। मौके पर सेना के नवमनोनित प्रर्देश उपाध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि करणी सेना के गठन का मकसद समाज के हर वर्ग को सुरक्षित करना है। खास तौर पर महिला उत्थान की दिशा में करणी सेना महत्पूर्ण भूमिका निभाएगी। और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हर पल चाौकस रहेगी।
इधर प्रर्देश संयोजक के निर्देश पर जिला कमेटी का विस्तार किया गया। जिसमें संयोजक के पद पर नवनीत सिंह, जिला महासचिव मुन्ना सिंह, अनिल सिंह, उपाध्यक्ष मनोज सिंह, अमित सिंह, सचिव विपिन सिंह, चन्द्रकांत सिंह और विद्याभूषण सिंह को बनाया गया। जबकि संरक्ष के पद पर विश्वजीत सिंह उर्फ गुड्डु, मंगल सिंह, राजीव सिंह को मनोनित किया गया। तो जिला मंत्री पप्पू सिंह, राॅकी सिंह, शेखर को मनोनित किया गया। सम्मेलन के दौरान नवमनोनित प्रर्देश उपाध्यक्ष विजय सिंह ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से युवाओं का आॅनलाईन बात भी कराया। सम्मेलन में सौरभ सिंह, कृष्णा सिंह, कुंदन सिंह, नंदा सिंह, रंजीत सिंह समेत कई युवा मौजूद थे।