LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

लंबे वक्त के बाद गिरिडीह कोर्ट में लोक अदालत में साढ़े पांच सौ मामलों का हुआ निष्पादन

गिरिडीहः
कोरोना के दौर में लंबे वक्त के बाद शनिवार को व्यवहार न्यायलय में आयोजित ई-राष्ट्रीय लोक अदालत में साढ़े पांच सौ से अधिक मामलों का निष्पादन हुआ। बड़े स्तर पर हुए लंबित मामलों के निष्पादन के दौरान संबधित पक्षकार मौजूद रहे। लेकिन सारे मामलों का निष्पादन हुआ। तो वह भी आॅनलाईन ही। गिरिडीह की प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश वीणा मिश्रा और कुंटुब न्यायलय की प्रधान न्यायधीश रंजना अस्थाना ने जहां लोक अदालत का उद्घाटन की। कोविद-19 का हालात को देखते हुए इन मामलों के निष्पादन के लिए नौ पीठों का गठन हुआ था। इस दौरान बिजली, दूरसंचार, वन विभाग, पारिवारिक विवाद के साथ बैंक ऋण से जुड़े मामलों का निष्पादन किया गया। ई-राष्ट्रीय लोक अदालत में सबसे अधिक कोर्ट में लंबित चल रहे बिजली, दूरसंचार के साथ वन विभाग और फैमिली विवाद से जुड़े 289 केसों का निष्पादन हुआ। तो बैंकों से जुड़े 256 मामलों निष्पादन पक्षकारों और बैंक पदाधिकारी के बीच न्यायिक पदाधिकारियों ने सुलह कराकर किया। लोक अदालत को सफल बनाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संदीप कुमार बर्तम, अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नूकांत समेत लीगल वाॅलिटिर्यंस ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons