आवास आवंटित सह ऋण मेला आयोजित में गिरिडीह नगर निगम ने 32 लाभुकों को उपलब्ध कराया किफायती आवास
गिरिडीहः
नगर भवन में शनिवार को गिरिडीह नगर निगम ने आवास आवंटित सह ऋण मेला का आयोजन किया। आवास सह ऋण मेला का उद्घाटन डीसी राहुल सिन्हा, डिप्टी महापौर प्रकाश सेठ और उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति ने दीप जलाकर किया। निगम द्वारा आयोजित आवास सह ऋण मेला में प्रधानमंत्री आवास शहरी परियोजना घटक तीन के तहत सदर प्रखंड के करहरबारी में निर्माणाधीन किफायती आवास लाभुकों को उपलब्ध कराया गया। इस दौरान लाॅटरी के माध्यम से करीब 32 लाभुकों को पीएम शहरी आवास योजना के फंड से बने आवास आवंटित किए गए। मौके पर आवास सह ऋण मेला समारोह को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि पीएम शहरी आवास योजना के अन्र्तंगत किफायती आवास योजना से उन लाभुकों को जोड़ा जा रहा है। जिनके पास अपने मकान नहीं है। जो पूरी तरह से भूमिहीन है। ऐसे लाभुकों को आजीवन केन्द्र सरकार की और से आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। वह भी बेहद किफायती दर पर। डीसी किफायती आवास योजना को लेकर यह भी कहा कि योजना के नाम के अनुसार तीन लाख 74 हजार में भूमिहीनों को आवास आवंटित किया जा रहा है।
लेकिन जो एकमुश्त राशि का भुगतान कर आवास नहीं ले पा रहे उनके लिए बैंक से ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराकर इस योजना के अनुरुप आवास उपलब्ध कराया जाएगा। वैसे डीसी ने निगम के पदाधिकारियों से कहा कि यह बेहद महत्वाकांक्षी योजना है। ऐसे में लाभुकों के चयन में पूरी तरह से पारदर्शिता अपनाई जाएं। यह बेहतद जरुरी है। इस बीच समारोह को डिप्टी महापौर प्रकाश सेठ के अलावे उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति ने भी संबोधित किया। तो समारोह में अर्बन प्लाॅनर मंजूर आलम समेत कई वार्ड पार्षद मौके पर मौजूद थे।