एडवा ने मनाया कैप्टन लक्ष्मी सहगल स्मृति दिवस
कोडरमा। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की केंद्रीय कमिटी के आह्वान पर सुभाष चंद्र बोस की सहयोगी और झांसी रेजिमेंट की कैप्टन एडवा के संस्थापकों में से एक कैप्टन लक्ष्मी सहगल के स्मृति दिवस पर कोडरमा प्रखण्ड अन्तर्गत चाराडीह मे जीने का अधिकार चाहिए कार्यक्रम किया आयोजित। इस अवसर पर महिला उत्पीड़न, बढ़ती महंगाई पर रोक, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के सामान्य अवसर, आयकर से बाहर सभी परिवार को 75 सौ रूपये तथा प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलो अनाज देने की मांग की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए एडवा की जिला संयोजक पूर्णिमा राय ने कहा कि आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली और बाद में महिला अधिकारों के लिए लड़ने वाली तथा कानपुर में जीवन भर डॉक्टर के रूप में मरीजों का मुफ्त ईलाज करने वाली कैप्टन लक्ष्मी सहगल की जीवनी हमें काफी प्रेरणा देती है। कार्यक्रम मे सुवंती कुमारी, उर्मिला देवी, सरिता देवी, मालती देवी, रेणु देवी, रूपाली चटर्जी, चित्रा चटर्जी, इंद्राणी चटर्जी, रेणु देवी, पुष्पा कुमारी, मीना देवी, मुनवा देवी, राखी कुमारी आदि मौजूद थी।




