LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

तिसरी : अंशु व चंदन हत्या के खिलाफ भाजपा ने निकाली रैली

गिरिडीह। तिसरी के व्यवसायी बन्धु अंशु व चन्दन बरनवाल की हत्या के खिलाफ शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हत्यारे को फांसी देने व दोषी खैरा थाना प्रभारी को अभिलम्ब निलंबित करने की मांग की। रैली का नेतृत्व भाजपा के वरिष्ठ नेता नुनूलाल मरांडी ने की। रैली तिसरी पंचायत भवन से तिसरी पानी टंकी तक की गई। इस दौरान झारखण्ड सरकार होश में आओ, पीड़ित परिवार को मुवावजा व नौकरी दो, पुलिस की मनमानी नही चलेगी सरीखे नारे लगाए गए। रैली के नूनूलाल मरांडी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मां अनिता देवी, पत्नी प्रिया देवी को सांत्वना दी। वहीं पार्टी के द्वारा मुख्यालय पहुंच कर अंशु व चन्दन के स्वजन को बीस बीस लाख रुपया व नौकरी देने के लिये राज्यपाल के नाम बीडीओ को पत्र सौपा गया।

ये थे शामिल

रैली में भाजपा नेता मनोज यादव, सांसद प्रतिनिधि सूनील साव, चंदौरी मंडल अध्यक्ष रबिन्द्र पण्डित, नरेश यादव, लक्ष्मण मोदी, रामचन्द्र यादव, सुनील शर्मा, राजू विश्वकर्मा, संजीत राम, उदय साव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons