ट्रैफिक व्यवस्था व सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर, हुई बैठक
कोडरमा। शहर को व्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन ने एक बार फिर से कवायद तेज कर दी है। इसके लिए शुक्रवार को तिलैया थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों के साथ बैठक की गई। इस दौरान शहर में ट्रैफिक की समस्या, पार्किंग, वाहन स्टैंड एवं अतिक्रमण पर चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि महाराणा प्रताप चैक से सुभाष चैक तक शहर के अंदर ई-रिक्शा चलेंगे। ई-रिक्शा हाईवे पर नहीं चलेंगे।
शहर को जाम से बचाने के लिए ऑटो को दो कैटेगरी में बांटा गया
शहर में ऑटो के परिचालन को लेकर इन्हें दो कैटेगरी में बांटा गया है। जिसके पहचान के लिए ऑटो एसोसिएशन के द्वारा वाहनों में स्टीकर लगाया जाएगा। जिसमें ग्रीन और रेड कैटेगरी शामिल है। कोडरमा स्टेशन के समीप फ्लाईओवर के किनारे लगने वाले ऑटो को ग्रीन कैटेगरी में रखा गया है। जिन्हें फ्लाईओवर के किनारे स्थित बस स्टैंड में पार्किंग की जगह दी गई है। इसके अलावा रेड कैटेगरी में शामिल ऑटो चालकों के लिए महाराणा प्रताप चैक के समीप चिन्हित स्थल पर ऑटो लगाने के निर्देश दिए गए हैं। वंही ऑटो चालकों से महाराणा प्रताप चैक से लेकर सुभाष चैक के बीच के पैसेंजर को नहीं लेने की अपील की गई है। उन्हें सिर्फ दूर के पैसेंजर को ही ऑटो में बैठाने का निर्देश दिया गया है। बस एवं ऑटो चालकों को निर्धारित स्थल के अलावा अन्य किसी स्थान पर वाहन को रोकने की अनुमति नहीं रहेगी।
सड़क पर से हटाएं अतिक्रमण वरना होगी कार्रवाई
पुलिस कप्तान एहतेशाम वकारिब ने शहर के व्यवसायियों से अपील करते हुए कहा कि जो भी सड़कों पर अतिक्रमण कर सामान रखते हैं, वे सड़क से अपने सामानों को हटा लें अन्यथा प्रशासन संबंधित लोगों पर कार्रवाई करेगी। वहीं शहर में मार्केटिंग के लिए पहुंचने वाले लोगों के लिए झंडा चैक ओवर ब्रिज के नीचे पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक के लिए आम लोगों से अपील किया है कि बाजार में सामान की खरीदारी के दौरान अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें और शहर को जाम मुक्त रखने में आमजन भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में सड़क के किनारे लगने वाले फल एवं सब्जी के दुकानों को ब्लॉक मैदान में शिफ्ट किया गया है। जहां नगर परिषद के द्वारा सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहर को व्यवस्थित रखने में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों पर प्रशासन विधि सम्मत कार्रवाई करेगी।
ये थे उपस्थित
बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी कौशलेश कुमार, तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम, ट्रैफिक प्रभारी अजय सिंह, झामुमो टेंपो एसोसिएशन के अध्यक्ष कामेश्वर महतो, उपाध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, कोडरमा जिला बस एवं मिनी बस ऑनर्स एसोसिएशन के महासचिव मनोज सहाय पिंकू, चेंबर ऑफ कॉमर्स कोडरमा के रामरतन महर्षि, बस एसोसिएशन के प्रतिनिधि राजा यादव, पवन यादव आदि उपस्थित थे।